- विज्ञापन -
Home Entertainment Arishfa Khan: टीवी की ये चाइल्ड आर्टिस्ट बन गयी सोशल मीडिया की...

Arishfa Khan: टीवी की ये चाइल्ड आर्टिस्ट बन गयी सोशल मीडिया की जान, एक बार तस्वीरें देखेंगे तो बार-बार देखेंगे

- विज्ञापन -

Arishfa Khan: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सैयद अरिश्फा खान ने 19 साल की उम्र में वह मुकाम हासिल किया है, जो कई स्थापित अभिनेत्रियों ने हासिल नहीं किया है। इंस्टाग्राम पर अरिश्फा के 29.3 मिलियन यानी 2.93 करोड़ फॉलोअर्स हैं। अरिश्फा बेहद खूबसूरत हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो से फैंस और फॉलोअर्स का मनोरंजन करती हैं। अरिश्फा सोशल मीडिया के शीर्ष प्रभावितों में से एक है।अरिश्फा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शो में काम किया है। इनमें वीरा, जिनी और जुजू, उतरन और मेरी दुर्गा जैसे शो शामिल हैं। अरिश्फा अलग-अलग तरह के कपड़ों में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। हालांकि इन तस्वीरों में वह अपनी गरिमा का पूरा ख्याल रखती हैं। अरिश्फा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में टीवी पर की थी।

View this post on Instagram

A post shared by Sayyed Arishfa Khan 💎 (@arishfakhan138)

आपको बता दे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिश्फा की मां ने अपनी बेटी के लिए स्टंट वुमन के करियर को दांव पर लगा दिया था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे में एक पोस्ट में अरिश्फा ने बताया था कि उनकी मां अर्शी नाज फिल्मों में स्टंट वुमन का काम करती थीं। उन्होंने ही अरिश्फा को अभिनेत्री बनने के लिए प्रेरित किया।

बता दे की 2018 में अरिश्फा ने मजे से टिकटॉक वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि पहला ही वीडियो वायरल हो गया। अर्शिफा टिकटॉक पर 25 मिलियन फॉलोअर्स को पार करने वाली पहली भारतीय बनीं।अरिश्फा को उतरन शो में रानी चटर्जी का किरदार निभाने के लिए काफी लोकप्रियता मिली थी। जब उन्हें इस शो को करने का मौका मिला तो वह बहुत खुश हुए। अर्शिफा को लीड के रूप में अपना पहला शो 2018 में मिला। अरिश्फा ने वीरा शो से काफी लोकप्रियता हासिल की, जिसमें उन्होंने गुंजन नाम का एक किरदार निभाया।

Also Read: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की ‘राजकुमारी संयोगिता’ बन गई है मानुषी छिल्लर की ‘तेहरान’ अब जमकर चलेगी पिस्टल

साथ ही आपको बता दे की इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक पर भी अरिशफा के चाहने वालों की लम्बी कतार है। फेसबुक के एकाउंट को 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। अरिशफा किसी को फॉलो नहीं करतीं। टीवी से अभिनय की शुरुआत करने वाली अरिशफा सोशल मीडिया स्टार हैं। अब फैंस को उनके फिल्मों में आने का इंतजार है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version