- विज्ञापन -
Home Entertainment Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव ने कहा- ‘कमरिया पे भाला चली’,...

Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव ने कहा- ‘कमरिया पे भाला चली’, एक्ट्रेस से मिला ऐसा जवाब

- विज्ञापन -

Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने भोजपुरी गानों के लिए इंटरनेट पर छाए रहते हैं, जहां बीते दिनों सावन में उनके बोल बम गाने धूम मचा रहे थे. वहीं अब खेसारी के भोजपुरी आइटम सॉन्ग धूम मचा रहे हैं. खेसारी के फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में खेसारी ने अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अपना नया गाना ‘कमरिया पे भला चली’ रिलीज कर दिया है. भोजपुरी गाना ‘कमरिया पे भला चली’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाना शुरू कर दिया है.

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज
भोजपुरी गाना ‘कमरिया पे भला चली’ अनंत म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी आइटम सॉन्ग को भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने के बोल टूनटून यादव ने लिखे हैं। संगीत आर्य शर्मा ने दिया है, जबकि गाने को पवन पाल के निर्देशन में तैयार किया गया है। ‘कमरिया पे भला चली’ कुछ घंटे पहले रिलीज हुई है। इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं.

फैंस खेसारी और शिल्पी राज के भोजपुरी आइटम सॉन्ग ‘कमरिया पे भला चली’ को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस बोल रही हैं. ‘हमारा चक्कर में बाबू गिर जैब खले, हमरा कुकर में तोहर दाल न गली’… इसके बाद खेसारी लाल यादव कहते हैं.. ‘कहे तहर कुकर सीटी न देला का.. गोरी कह करलू गुमर कमरिया पर भाला चली’. इस गाने में खेसारी लाल यादव बेहद देसी लुक में नजर आ रहे हैं.फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस गाने का वीडियो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आइटम शादियों और पार्टियों में खूब पसंद किया जाएगा.

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version