- विज्ञापन -
Home Entertainment Bhojpuri Song: वायरल हो रहा है शिल्पी राज का बेवफाई गाना ‘दिल...

Bhojpuri Song: वायरल हो रहा है शिल्पी राज का बेवफाई गाना ‘दिल के दरदिया’

- विज्ञापन -

Bhojpuri Song: एमएमएस स्कैंडल से सुर्खियों में आईं भोजपुरी की सुपरहिट सिंगर और अपनी मदहोश कर देने वाली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले शिल्पी राज के गाने वैसे भी यूट्यूब पर ट्रेंड में हैं. शिल्पी राज को भोजपुरी की ट्रेंडिंग सिंगर भी कहा जाता है। जितने लोग शिल्पी की आवाज के दीवाने हैं उतने ही शिल्पी के गाने भी यूट्यूब पर उतनी ही संख्या में रिलीज होते हैं. भोजपुरी की इकलौती गायिका हैं शिल्पी राज,जिनके गाने लगभग हर दिन यूट्यूब पर रिलीज होते हैं और ये गाने बवाल मचाते हैं.

शिल्पी राज का गाना किसी भी जॉनर का हो, इसे यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में शिल्पी राज के दर्द भरे गाने या फिर वेबफी के गाने भी यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहे हैं. शिल्पी राज का ऐसा ही एक बेवफाई गाना इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने का वीडियो देखकर आपका दिल दर्द से भर जाएगा.शिल्पी राज के इस गाने ‘दिल के दर्दिया’ को सुनकर आप भी अपने अंदर उठ रहे दर्द को महसूस कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप देख सकते हैं शिल्पी राज का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

शिल्पी राज के इस गाने ‘दिल के दर्दिया’ के बोल सोनू सरगम ​​आरा ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। विक्की यादव इस गाने के डिजिटल हेड हैं। इस वीडियो का प्रबंधन मार्स एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाता है। शिल्पी राज के इस गाने ‘दिल के दर्दिया’ का वीडियो शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जहां इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को अब तक 43,295 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इसे 2 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version