- विज्ञापन -
Home Entertainment Kajal Raghwani Photos: प्रदीप पांडे बने चिंटू के ‘पड़ोसी’, काजल राघवानी! पंजाबी...

Kajal Raghwani Photos: प्रदीप पांडे बने चिंटू के ‘पड़ोसी’, काजल राघवानी! पंजाबी लुक में तस्वीरों में दिखी दिलचस्प लव केमिस्ट्री

- विज्ञापन -

Kajal Raghwani Photos: भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू और एक्ट्रेस काजल राघवानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों का अलग अंदाज और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. पंजाबी लुक में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. वह उनकी ‘पड़ोसी’ बनी हुई है।

दरअसल, प्रदीप पांडे चिंटू और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani Latest Photos) की लेटेस्ट तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पड़ोसन’ की हैं। इसके सेट से सामने आई तस्वीरों में देखा जा रहा है कि एक्ट्रेस का पंजाबी स्टाइल लुक देखने को मिल रहा है. इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

सामने आई फोटोज (Kajal Raghwani-Pradeep Pandey Chintu pics) में देखा जा सकता है कि काजल पंजाबी अंदाज में सूट और सिर का दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने नेकलेस और मांग वैक्सीन से अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं चिंटू पांडे नए लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें वह घुंघराले बालों में नजर आ रहे हैं.

अभिनेता ने अपने लुक को गुलाबी जवाहर कोटि के साथ पीले रंग के कर्ता के साथ पूरा किया। इसमें दोनों स्टार्स एक साथ पोज दे रहे हैं और दोनों के बीच गजब की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

उनके अलावा प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी की इस फिल्म ‘पड़ोसन’ में नेहा श्री, संजय पांडे, प्रकाश जैस, रितु पांडे, हीरा यादव, सीपी भट्ट, लोटा तिवारी और साहेब लालधारी अहम भूमिका में हैं.

यह नेहा श्री द्वारा निर्मित और रितेश ठाकुर द्वारा निर्देशित है। फिल्म का निर्माण नेहा श्री एंटरटेनमेंट और अश्विनी शर्मा के बैनर तले हो रहा है। फैमिली एक्टिविटीज पर फोकस करते हुए फिल्म की कहानी बिल्कुल नई और फ्रेश बताई जा रही है। फिल्म में एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज होगा, जो देखने वाले दर्शकों को काफी पसंद आएगा.

 

अभी पढ़े भोजपुरी की खबरें 👇

Also Read – भोजपुरी ऐक्ट्रेस मोनालिसा ने सेक्सी डांस वीडियो से फैंस को किया हैरान

Also Read – Bollywood Controversy: कई भोजपुरी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है निरहुआ का नाम, अम्रपाली संग उड़ चुकी है अफेयर की चर्चा

Also Read – Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा में मचा था बवाल, जब शादीशुदा एक्टर्स के साथ इश्क लड़ाती नजर आई ये अदाकाराएं

Also Read – Bhojpuri Hot Video: यहां देखिए पवन सिंह और अक्षरा सिंह का भोजपुरी रोमांस, फैंस हुए क्रेजी

Also Read – Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखिए पोज

Also Read – Bhojpuri Hot Video: शुभी शर्मा ने जलाया खेसारी लाल का दिल, भोजपुरी बाबू हुए बेकाबू

Also Read – Bhojpuri Song: वायरल हो रहा है प्रमोद प्रेमी यादव का लेटेस्ट भोजपुरी गाना कमर पे नम्र

Also Read – Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अंकुश से शादी और राजा से प्यार के बीच फसी, देखें वीडियो

Also Read – Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस ने शिल्पी राज के गाने पर ऐसे हिलाई कमर, देखिये देहाती अंदाज

Also Read – Monalisa Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इंस्टाग्राम पर बिखेरती है जलवा, देखिए ये तस्वीर

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version