- विज्ञापन -
Home Entertainment Kala Chashma: दुनिया भर में वायरल हो रहे ‘काला चश्मा’ के इतिहास...

Kala Chashma: दुनिया भर में वायरल हो रहे ‘काला चश्मा’ के इतिहास के बारे में क्या आप जानते है,इस पुलिसकर्मी ने लिखा था ये गाना

- विज्ञापन -

Kala Chashma: आपको कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ तो याद होगा जिसमें कैट और सिद्धार्थ ने जमकर डांस किया था. यह गाना काफी हिट हुआ था और युवाओं ने भी इसकी धुन पर डांस किया था. अब इस गाने ने 6 साल बाद फिर से धूम मचा दी है.इसे भारत ही नहीं विदेशों में भी देखा जा रहा है। इस गाने पर अलग-अलग देशों के लोगों के डांस करते हुए सभी शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हाल ही में एक शॉर्ट वीडियो में एक अफ्रीकन डांस ग्रुप इस गाने पर डांस करते नजर आया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.अब अमेरिकी डांस ग्रुप के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिस पर कई देशी-विदेशी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘काला चश्मा’ गाना किसने लिखा था? नहीं नहीं, जब आप इस गाने का इतिहास जानेंगे तो आपको यह और भी ज्यादा पसंद आएगा।

फिल्म बार-बार देखो की वजह से ज्यादातर लोग ‘काला चश्मा’ को याद करते हैं। वो फिल्म जिसकी कभी चर्चा नहीं हुई लेकिन गाने की चर्चा पिछले 6 साल से चल रही है. जिस शख्स ने इस गाने को धरातल पर उतारा वह बॉलीवुड के गीतकार या दिग्गज नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के सिपाही थे। जी हां, पंजाब पुलिस के सीनियर हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह शेरा गडगड ने ‘काला चश्मा’ लिखा था।

बॉलीवुड के गीतकार – 

एक इंटरव्यू में अमरीक सिंह शेरा ने बताया था कि उन्हें इस गाने का आइडिया कैसे आया। क्या है इस गाने का अब तक का इतिहास? वह बताता है कि साल 1990 में जब वह 9वीं कक्षा में पढ़ रहा था, तब वह किसी पारिवारिक काम से चंडीगढ़ गया था। फिर जब बस लाल बत्ती पर रुकी तो उसने एक लड़की को काला चश्मा और जींस पहने देखा। इस गाने का आइडिया उनके दिमाग में उस वक्त आया था।

शेरा गडगड ने बताया कि ‘काला चश्मा’ से पहले भी उन्होंने कई गाने लिखे थे। लेकिन उन्हें काला चश्मा ने मशहूर कर दिया। जब उन्होंने इस गीत को लिखा, तो वे इसे बनाने के लिए कई प्रसिद्ध संगीतकारों के पास गए। उन्होंने इस गाने को सभी से दरकिनार कर दिया और उन्हें कोई मदद नहीं मिली। फिर साल 1991 में पंजाबी सिंगर अमर अर्शी ने इसे पहली बार लंदन के एक प्रोग्राम में गाया था। तब इस गाने को लेकर काफी क्रेज था.

अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇

Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर

Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर

Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें

Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो

Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो

Also Read –  ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी

Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video

Also Read – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री ने पंजाबी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Also Read – Ishaan Kishan: इस ग्लैमरस लड़की को देख टीम इंडिया के ये क्रिकेटर हो गए क्लीन बोल्ड, खूबसूरती देख छूट जाएंगे पसीने

Also Read – क्रिकेटर Rishabh Pant संग रिलेशनशिप में रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! अब खेल को लेकर दे रही है ताने

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version