- विज्ञापन -
Home Entertainment Mouni Roy Look: मोनी रॉय अपने लुक को देती है लग्जरी टच,...

Mouni Roy Look: मोनी रॉय अपने लुक को देती है लग्जरी टच, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

- विज्ञापन -

Mouni Roy Look: टीवी और बॉलीवुड की अभिनेत्री मौनी रॉय Mouni Roy बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का डंका बजा चुकी है एक्ट्रेस की Mouni Roy Look स्टाइल के बारे में तो सभी जानते हैं हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन मोनी रॉय ने इस बार अपने लुक को कुछ ऐसे खास बनाया है कि लग्जरियस लुक मिल रहा है हर बार मोनी रॉय अपने लुक को खास बनाती है।

बूट्स की कीमत

सबसे पहले बात करते हैं मौनी रॉय के इस लुक को महंगा टच देने वाले इन बूट्स की… मौनी रॉय के इन बूट्स की कीमत 50 हजार या 60 हजार नहीं बल्कि पूरे ₹2,15,000 है। मौनी के ये शूज लग्जरी ब्रांड Chanel के हैं।

मौनी रॉय के लुक

अब बात करते हैं मौनी रॉय के लुक की तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मौनी रॉय इन तस्वीरों में जेना ओर्टेगा के लुक को ‘बुधवार’ से अपनाती हुई नजर आ रही हैं।

वेडनसडे

मौनी रॉय ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ऑब्सेसिंग ओवर वेडनसडे मौनी रॉय ‘वेडनसडे’ सीरीज को लेकर जुनूनी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का गॉथिक लुक फैंस को खूब डरा रहा है.

लग्जरियस बूट्स का प्राइस

केवल लुक ही नहीं बल्कि मौनी रॉय के लग्जरियस बूट्स का प्राइस सुनकर भी फैंस काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version