Nia Sharma Boldness: टीवी के सुपरहिट शो ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) से मशहूर हुईं एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) जल्द ही अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाने वाली हैं. बोल्ड आउटफिट्स और यूनिक मेकअप स्टाइल से नाम कमा चुकीं निया शर्मा झलक दिखला जा सीजन 10 की कंटेस्टेंट बन गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने जिंदगी, करियर, काम और शो में शामिल होने के बारे में खुलकर बात की झलक दिखला जा . निया ने बताया कि आज के समय में मेहनत करना बहुत जरूरी है वरना कोई भी आपके साथ काम नहीं करना चाहेगा.
निया का कहना है कि आज भी लोग उन्हें उनके मेकअप लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानते हैं, लेकिन अब वह इससे भी आगे जाना चाहती हैं. वह कहती हैं कि, ”आज के समय में कोई स्टार नहीं है और सिर्फ मेहनत ही इंसान को जीवन में आगे ले जा सकती है. निया ने अपने करियर को लेकर खुलकर कहा कि उनका कोई प्लान बी नहीं है. दिखला जा वह इस शो से नॉन डांसर से डांसर बनकर आना चाहती हैं।
अपने बयान को गलत तरीके से लिए जाने पर निया ने भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरे बयान को गलत समझा जब मैंने कहा, “काम नहीं है” कभी-कभी चीजें होती हैं जो आप चाहते हैं लेकिन यह आपके लिए काम नहीं करती है या चीजें काम नहीं करती हैं। कई सालों से मैं मेकअप और फैशन को लेकर चर्चा में हूं लेकिन अच्छा काम मिला तो करूंगी. इसलिए मैंने झलक को इसलिए चुना क्योंकि इस तरह के शो लोगों पर काफी प्रभाव छोड़ते हैं। मैं ऐसे शो से वापसी करना चाहता था। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला।”
अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇
Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर
Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर
Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें
Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो
Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो
Also Read – ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी
Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video
Also Read – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री ने पंजाबी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
Also Read – क्रिकेटर Rishabh Pant संग रिलेशनशिप में रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! अब खेल को लेकर दे रही है ताने