- विज्ञापन -
Home Entertainment Pathaan Controversy: विवाद से उठकर बेशर्म रंग ने लगाया छक्का, मिल रहे...

Pathaan Controversy: विवाद से उठकर बेशर्म रंग ने लगाया छक्का, मिल रहे हैं तगड़े व्यूज

Pathaan Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होते रहता है कई फिल्में ऐसी रही जो विवादित Pathaan Controversy रही वही इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फुल पठान भी इन दिनों विवाद में ही चल रही है लेकिन फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग इन दिनों खूब रंग जमा रहा है यूट्यूब पर बेहद सर्च किया जा रहा है और लोगों के काफी व्यूज भी मिल रहे हैं इतना ही नहीं आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी इस गाने पर रंग जमा रहे हैं।

- विज्ञापन -

बेशर्म रंग को मिल रहे व्यूज

‘पठान’ का गाना ‘बेशरम सॉन्ग’ रिलीज होने के महज 10 दिनों में ही 10 करोड़ व्यूज पार कर चुका है, जिसने पिछले कई सालों के शाहरुख खान की फिल्मी गानों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतने विवादों के बाद भी फिल्म ‘पठान’ के गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़कर ट्रोलर्स को हैरान कर दिया था. इस गाने ने सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ‘राधे’ का ‘व्हिसल मार’ गाना 11 दिन में 10 करोड़ व्यूज पार कर गया। वहीं ‘बेशरम रंग’ ने 10 दिन में यह रिकॉर्ड बनाकर फैंस को चौंका दिया।

वाई दिस कोलावेरी का टूटा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि साउथ एक्टर धनुष का ‘वाई दिस कोलावेरी दी’ पहला हिंदी गाना था, जिसने 100 मिलियन व्यूज पाने का रिकॉर्ड बनाया था। ‘वाई दिस कोलावेरी दी’ और ‘सीती मार’ के बाद ‘बेशरम रंग’ अब कम समय में 100 मिलियन व्यूज पार करने वाला तीसरा गाना बन गया है। इस तरह देखा जाए तो ‘पठान’ को लेकर तमाम विवादों का फायदा किंग खान के गाने को मिला है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई करती नजर आएगी.

- विज्ञापन -
Exit mobile version