- विज्ञापन -
Home Entertainment Poonam Pandey Viral Video: पूनम पांडे ने अनोखे अंदाज में खाए गोलगप्पे,...

Poonam Pandey Viral Video: पूनम पांडे ने अनोखे अंदाज में खाए गोलगप्पे, शॉर्ट्स स्कर्ट में लग रही है बेहद खूबसूरत

- विज्ञापन -

Poonam Pandey Viral Video: सोशल मीडिया पर फेम पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वह पानी पुरी खाती नजर आ रही हैं. डाइटिंग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चीट डे मनाया और पानी पूरी खाई। हालांकि, उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि वह ज्यादा न खाएं। पूनम को रविवार को मुंबई में एक लोकेशन पर अकेले स्पॉट किया गया। उन्होंने कलरफुल शॉर्ट स्कर्ट के साथ व्हाइट बैकलेस टॉप पहना हुआ था। उन्होंने अपने लुक को ट्रांसपेरेंट फ्रेम वाले सनग्लासेस से कंप्लीट किया। पूनम को मुंबई के एक स्टॉल पर पानी पुरी खाते हुए देखा गया।

पूनम पांडे के इस वीडियो को पपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक कैमरामैन को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उसकी थाली में सिर्फ दो पानी पूरियां ही क्यों हैं। इस पर पूनम ने कहा, ‘आज मेरा चीट डे है और आज के लिए इतना ही काफी है। मुझे कल और कसरत करनी होगी।

पूनम पांडे इस साल काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने कंगना रनौत के हिट रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। वह शो के टॉप 8 कंटेस्टेंट में शामिल हुईं लेकिन वह शो नहीं जीत सकीं। मुनव्वर फारूकी शो के विनर बने. पूनम ने खुलासा किया था कि वह मुनव्वर की जीत पर जोर दे रही थी।

A post shared by Bollywood Binge (@bollywoodbinge)

 

इससे पहले पूनम पांडे उस समय चर्चा में आई थीं, जब गोवा की कानाकोना पुलिस ने उनके और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साल 2020 में पूनम और सैम के खिलाफ अश्लील हरकत करने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई थी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक चार्जशीट में लिखा है कि पूनम ने गोवा के चपोली डैम में ‘न्यूड फोटोशूट’ करवाया था.
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version