- विज्ञापन -
Home Business Gold Silver Price Today: आज गहने खरीदना होगा फायदे का सौदा, सोने-चांदी में...

Gold Silver Price Today: आज गहने खरीदना होगा फायदे का सौदा, सोने-चांदी में जबरदस्त गिरावट हुई दर्ज

- विज्ञापन -

Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के कारण इन दिनों सोना बहुत ही सस्ती कीमत में मिल रहा है। भारतीय सराफा बाजार में भी सोना अपनी उच्चतम कीमत से 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। हाल ही में अभी त्यौहार रक्षाबंधन गया है जिसमें सोना-चांदी बहुत ही सस्ता मिल रहा था और अब भी सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से लगभग 4,000 रुपये सस्ता रहा मिल है। 

भारत में अभी अगले महीने से फिर त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में आपके लिए सोने-चांदी के भाव जानना बहुत जरूरी है। अगर आप भी त्यौहार या शादी के लिए गहने खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए अच्छा मौका है कि सस्ती कीमत पर सोने-चांदी के गहने खरीद सकते हैं। दिवाली भी बहुत जल्द ही आने वाली है ऐसे में भी एक बार फिर सोने की कीमत बढ़ने के अनुमान लगाया जा रहा है। अब आपके लिए ये सुनहरा अवसर है आप सस्ता सोना खरीद कर रख ले।

सबसे उच्चतम रेट से कम से कम 4,000 रुपये सस्ता हुआ सोना 

आपको बता दे आज सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम है तो चांदी भी 58,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। सोने की कीमत अब अपने सबसे उच्चतम रेट से कम से कम 4,000 रूपये सस्ता और वहीं, चांदी भी 21800 रुपये सस्ती बिक रही है। 24 कैरेट वाला सोना 165 रुपये महंगा होकर 52184 रुपये प्रति 10 हो गया था, 23 कैरेट वाला सोना 164 रुपये महंगा होकर 51975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था। वहीं, 22 कैरेट वाला सोना भी 152 रुपये महंगा होकर 47801 रुपये पर बिक रहा था और 18 कैरेट वाला सोना 124 रुपये महंगा होकर 39138 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 14 कैरेट वाला सोना  97 रुपये महंगा होकर 30528 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सराफा बाजार में बिका है।

अगर बात की जाए अगर चांदी की कीमत की तो चांदी भी पिछले दिनों  744 रुपये महंगी होकर 58106 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि पिछले कुछ दिनों  में चांदी 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलोग्राम पर भी बिकी है। 

सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता की बात करें तो 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है क्योंकि इसकी क्वालिटी 99.9 प्रतिशत होती है, 22 कैरेट सोने की शुद्धता 99 प्रतिशत होती है। सोना खरीदते समय उसकी गुणवत्ता के लिए हॉलमार्क का निशान जरूर देख लें । 

- विज्ञापन -
Exit mobile version