Sara Ali Khan Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Actress Sara Ali Khan) को हाल ही में मुंबई में एक पार्टी के बाद दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान सारा अली खान के लुक की खूब चर्चा हो रही है.
पार्टी की फेवरेट पटौदी गर्ल इस दौरान बेहद कूल अंदाज में नजर आईं. इस दौरान एक दोस्त के साथ पार्टी से बाहर निकलते हुए सारा अली खान को स्पॉट किया गया और हम आपके लिए सारा की कई तस्वीरें लेकर आए हैं जो आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान इस दौरान मिनी ड्रेस में बेहद कूल अंदाज में नजर आईं. खुले बालों और न्यूड मेकअप से सारा ने अपने लुक को पूरा किया।
अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇
Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर
Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर
Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें
Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो
Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो
Also Read – ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी
Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video
Also Read – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री ने पंजाबी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
Also Read – क्रिकेटर Rishabh Pant संग रिलेशनशिप में रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! अब खेल को लेकर दे रही है ताने