Shraddha Arya: पिछले 2 साल से कई अवॉर्ड शो रद्द कर दिए गए। हालांकि अब एक बार फिर अवॉर्ड शो धीरे-धीरे टीवी की दुनिया में वापसी कर रहा है. अभी हाल ही में फिल्म फेयर अवार्ड Film Fare Award भी रखा गया था जिसमें रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं अब टीवी दुनिया में भी अवार्ड शो की वापसी हो चुकी है।
जी रिश्ते अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन पार्टी में ‘जी टीवी’ के सितारों को दर्शकों का हुजूम देखने को मिला। शादी के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर एंट्री करने वाली श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य की प्रीता लाइट ब्लू लहंगे में कहर ढा रही है मानो एक्ट्रेस ने वहा मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हो।
जी रिश्ते अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन पार्टी में जी टीवी के शो के कलाकार आपके किरदार के अंदाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने आपके लुक से किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की। इस नॉमिनेशन के बाद जल्द ही लोग आपके पसंदीदा किरदारों को वोट देंगे और फिर जी रिश्ते अवॉर्ड्स में लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले किरदारों को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
आप देख इंस्टा की इस पोस्ट में श्रद्धा बेहद खूबसूरत दिख रही है वही फैंस भी श्रद्धा की बढ़-चढ़कर तारीफ कर रहे हैं। स्वती कपूर नाम की यूजर ने श्रद्धा आर्या के लिए हार्ट इमोजी पोस्ट किया है वहीं अन्य यूजर्स ने फायर पोस्ट किया है।