- विज्ञापन -
Home Entertainment Surbhi Chandna: सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर की खास पोस्ट, सम...

Surbhi Chandna: सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर की खास पोस्ट, सम वन स्पेशल के साथ शेयर की तस्वीर

- विज्ञापन -

Surbhi Chandna: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाने वाली सुरभि लाखों लोगों के दिलों की धड़कन हैं। लेकिन एक्ट्रेस का दिल किसी और के लिए धड़कता है. दरअसल, काफी समय से खबर आ रही है कि सुरभि बिजनेसमैन करण शर्मा (Karan Sharma) को डेट कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले करण और अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। लेकिन उसने तब से उन्हें हटा दिया है। हालांकि सुरभि हर साल करण को उनके बर्थडे पर विश करना नहीं भूलती हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने आज यानी 9 सितंबर को करण के बर्थडे के मौके पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है. हुह।

A post shared by KARNN R SHARMA (@karnnrsharma)

शेयर की गई इस तस्वीर में सुरभि येलो स्लीवलेस और डीप नेक टॉप में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप और नेक पीस भी पहना हुआ है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं, करण शर्मा की बात करें तो वह सफेद टी-शर्ट में एक्ट्रेस के साथ ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं। सुरभि की तस्वीर के अलावा करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुरभि के साथ एक तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ भी की है.

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic)

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरभि जल्द ही कलर्स चैनल पर आने वाले शो शेरदिल शेरगिल में नजर आने वाली हैं. इस शो में वह धीरज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस शो के अलावा सुरभि ने अपने करियर में कई मशहूर सीरियल में काम किया है। टीवी शो क़ुबूल है से इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली सुरभि इश्कबाज़, दिल बोले ओबेरॉय, संजीवनी और फ़िल्म बॉबी जासूस में भी नज़र आ चुकी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version