Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो गरीब अनोखे ड्रेसेज और स्टाइल के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर जानी जाती है। शायद ही किसी और सेलेब ने इतने एक्सपेरिमेंट किए होंगे जितने उर्फी जावेद करते हैं। उर्फी की हर ड्रेस न सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है, बल्कि उनकी हिम्मत की मिसाल भी बन जाती है। यही कारण है की अब तो फैंस भी उर्फी को नए नए नाम देने लगे है। इस बार ऊर्फी काजू कतली बनकर फैंस के बीच आई है जिसे देख फैंस के मुंह में पानी आ गया है।
उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही है फैंस अतरंगी कमेंट करते हैं इसके बावजूद भी और भी हार नहीं मानती और एक नए स्टाइल के साथ अपनी तस्वीरें सांझा करती रहती हैं। इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस तस्वीर को शेयर किया है।
आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में उर्फी बिल्कुल टॉपलेस है उन्होंने केवल अपने बदन पर चांदी की बर्फ लपेटी हुई है जैसे कि किसी मिठाई पर लपेटी जाती है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही और भी जावेद ने लिखा है कि चमक रही हूं। उनकी इस तस्वीर में चांदी के वर्क का इस्तेमाल किया गया है वहीं फैंस की बात करें तो उसे की या तस्वीर देखकर फैंस भी बढ़-चढ़कर कमैंट्स कर रहे हैं। जैसे उर्फी जावेद अपनी ड्रेस पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाती हैं उसी तरह उसी के फैंस भी कमेंट में अपनी क्रिएटिविटी का होना दिखा रहे हैं वही एक यूजर ने लिखा है कि उसी को इस तरह देखो उन्हें काजू कतली की याद आ गई है कई लोगों ने उसे की तारीफ करते हुए फायर और हार्ट की इमोजी भी बनाई है।
अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇
Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर
Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर
Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें
Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो
Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो
Also Read – ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी
Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video
Also Read – क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री ने पंजाबी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
Also Read – क्रिकेटर Rishabh Pant संग रिलेशनशिप में रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस! अब खेल को लेकर दे रही है ताने