- विज्ञापन -
Home Entertainment Urfi Javed New Song: उर्फी ने लाल साड़ी पहन बारिश में लगाई...

Urfi Javed New Song: उर्फी ने लाल साड़ी पहन बारिश में लगाई आग, गरज गरज बरसी एक्ट्रेस की जवानी

- विज्ञापन -

Urfi Javed New Song: आखिर उर्फी जावेद का वो सपना सच हो गया है, जिसका उन्हें हमेशा से इंतजार रहा होगा। लंबे समय तक बिग बॉस में आने के बाद उर्फी Urfi Javed एक बार फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आई हैं और उनका गाना आया ही ये मज Majboori बूरी रिलीज हो गया है. इस गाने में बारिश में भीग गई उर्फी की जवानी कहर ढा रही है. खास बात यह है कि जो लोग अक्सर उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस Urfi Javed Dressing Sence को लेकर ट्रोल करते हैं, वे अब इस गाने में उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

उर्फी का यह नया गाना

उर्फी का यह नया गाना ओरिजिनल गाना नहीं है बल्कि ये जीनत अमान के हिट गाने आए ही ये मजबूरी का रीमिक्स है, जिसे उर्फी जावेद ने नए अंदाज में पेश किया है. बारिश में फिल्माया गया ये गाना बेहद हॉट और सेक्सी है क्योंकि उर्फी ने इस गाने में अपने अंदाज से सभी के होश उड़ा दिए हैं. उर्फी ने लाल रंग की साड़ी पहनकर जो कहर बरपाया है उसे देख उनके फैंस के पसीने छूट रहे हैं.

यूट्यूब पर फनी कमेंट्स

उर्फी जावेद के इस गाने को देखने के बाद उनके फैंस यूट्यूब पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं. चूंकि लोगों को उर्फी का यह अंदाज भी पसंद आया है इसलिए वे तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैन्स कमेंट कर उनकी तुलना स्टार किड्स से कर रहे हैं तो कुछ ने उन्हें स्टार किड्स से बेहतर बताया है. ,

- विज्ञापन -
Exit mobile version