- विज्ञापन -
Home Entertainment Urvashi Rautela Expensive Look: करोड़ों की साड़ी में नजर आती है उर्वशी...

Urvashi Rautela Expensive Look: करोड़ों की साड़ी में नजर आती है उर्वशी रौतेला, यहां देखें एक्ट्रेस का एक्सपेंसिव लुक

Urvashi Rautela Expensive Look: उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत चेहरा रही है साथ ही सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। कई बार आपने उर्वशी रौतेला का नाम सुर्खियों में भी सुना होगा लेकिन उर्वशी कंट्रोवर्शियल चर्चा में रहने के साथ-साथ वह अपने मोस्ट एक्सपेंसिव लुक Urvashi Rautela Expensive Look के लिए भी जानी जाती हैं।

- विज्ञापन -

एक्ट्रेस का गजब का लुक

उर्वशी रौतेला की खूबसूरती तो गजब की है लेकिन जब एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्टाइल करती हैं तो गजब ढाती हैं। एक्ट्रेस की अदाओं के लाखों लोग दीवाने हैं वही उर्वशी रौतेला मोस्ट एक्सपेंसिव लुक कैरी करने से पीछे नहीं हटती इस बार भी एड्रेस ने अपने लुक्स को कुछ इस तरह सजाया है कि देखने के बाद आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी।

फैंस के बीच फेमस है उर्वशी

उर्वशी रौतेला अपने एक्सपेंसिव तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं वही इस बार उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसी ही एक्सपेंसिव तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की है जिसमें एक्ट्रेस गजब की दिख रही है और फैंस भी उर्वशी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

कीमती ड्रेस में खिल उठी उर्वशी

आप उर्वशी का यह ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस देख सकते हैं जिसे एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर के लिए पहनी थी इस लुक में उर्फ उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही है इस ड्रेस को भी माइकल सी के अंगों ने डिजाइन किया था इसकी कीमत 60 लाख रुपए है।

गोल्डन गाउन

आपको जानकर हैरानी होगी कि अरब फैशन वीक में उर्वशी ने असली सोने और असली हीरे के साथ गोल्डन गाउन पहना था। जिसे दुबई बेस्ड डिजाइनर Ferne One Amanto ने बनाया है। इसकी लागत 40 करोड़ रुपये थी।

हैरान कर देगी साड़ी की कीमत

उर्वशी के इस साड़ी लुक ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं। ये साड़ी उन्होंने अपनी दोस्त मुस्कान गोस्वामी की शादी में पहनी थी. इस साड़ी की कीमत 58 लाख रुपये थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version