- विज्ञापन -
Home Auto Bike Love: इस बाइक के लिए बिजनेसमैन की ‘दीवानगी’ देख हैरान हो गए...

Bike Love: इस बाइक के लिए बिजनेसमैन की ‘दीवानगी’ देख हैरान हो गए लोग, सिक्कों को बदले खरीद ली बाइक

- विज्ञापन -

TVS Apache RTR 160 4V: क्या अपने कभी सुना है कि बाइक के लिए कोई इतना दीवाना हो सकता है कि उसे खरीदने के लिए कुछ भी कर सकता है ? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि एक बिजनेसमैन की TVS RTR 160 4V के लिए ऐसी दीवानगी है कि उन्होंने इस बाइक को खरीदने के लिए जरा भी इंतजार नहीं किया और पहुंच गया बाइक के शोरूम में सिक्कों की बोरी लेकर। 

असम का है ये मामला 
दरसअल, ये मामला असम के करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर में रहने वाले बिजनेसमैन सुरंजन रॉय का है, जिसमें TVS RTR 160 4V बाइक को खरीदने के लिए ऐसी दीवानगी थी कि उन्होंने बाइक के लिए 50 हजार रुपये का पेमेंट सिक्कों से किया है। सुरंजन रॉय सिक्कों को एक बोरे में भरकर बाइक के शोरूम पहुंच गया और शोरूम स्टाफ से कहा कि वे पेमेंट सिक्कों से ही करेंगे। स्टाफ मेम्बर ने जब सिक्कों से भरा बोरा देख तो दांग रह गए। टीवीएस की बाइक के लिए रॉय ने 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट तो सिक्कों से किया और बाकी रकम के लिए ईएमआई बनवा ली। 

टीवीएस शोरूम के एक स्टाफ मेम्बर बरनाली पॉल ने कहा कि ‘पहले तो स्टॉफ के लोग सिक्कों से भरी बोरी देखकर हैरान हो गए, लेकिन फिर बाद में  शोरूम के ओनर ने सिक्कों में पेमेंट के लिए हां कर दी। अब उनके बाइक खरीदने और शोरूम स्टाफ के द्वारा सिक्के गिनने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बिजनेसमैन के द्वारा दिए गए सिक्कों में सबसे ज्यादा सिक्के 10 रुपये के हैं  

TVS Apache RTR 160 4V के इंजन 

आपको बता दें, TVS Apache RTR 160 4V में कंपनी ने 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 17.39bhp पावर और 14.73Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया हुआ है। 

TVS Apache RTR 160 4V फीचर्स 
टीवीएस की इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स जबकि रियर में मोनो-शॉक दिया गया हैं। वहीं, ट्विन DRL के साथ LED हेडलाइट, LED टेललैंप, ABS, पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टीवीएस की इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें नाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और रेसिंग रेड कलर शामिल हैं। 

Apache RTR 160 4V ,में स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर तथा रेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें  गियर शिफ्ट इंडिकेटर फीचर भी दिया गया है। Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन में TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं।  
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version