- विज्ञापन -
Home Health भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर डराया, 8 राज्यों में...

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर डराया, 8 राज्यों में JN.1 वैरिएंट के अब तक 109 केस मिले

भारत में कोरोना का नया वैरिएंट एक बार डराने लगा है। ये नया वैरिएंट JN.1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। देश में अब तक इसके कुल 109 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में ही इस वैरिएंट के 40 मरीज मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 36 गुजरात में मिले हैं।
नए वैरिएंट के केस मिलने शुरू
वहीं देश में कोरोना के डेली 600 के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 529 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 603 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 638, जबकि मंगलवार को 412 नए मरीज मिले थे। देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 4093 हो गई है।

- विज्ञापन -


राजस्थान में मिले चार मरीज
इनमें से केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 संक्रमित हैं। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नया वैरिएंट आने के बाद भी हॉस्पिटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है। राजस्थान में भी कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की एंट्री हो गई है। आज यानी 27 दिसंबर को जीनोम सिक्वेंसिंग में 4 मरीजों में नया सब वैरिएंट मिला है।.
सावधानी बरतने की अपील
राजस्थान के अजमेर, दौसा, झुंझुनूं और भरतपुर के 1-1 मरीजों में ये वैरिएंट मिला है। नए वैरिएंट को लेकर ICMR की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी होगी। हमारे पास JN.1 का कोई डेटा नहीं है, जिससे पता चल सके कि यह वैरिएंट खतरनाक है या नहीं।


41 देशों में फैला नया वैरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। WHO ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल किया है। मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version