Skin Care Tips in Winters: ऐसा कौन होगा जो निखरती बेदाग स्किन की ख्वाहिश नहीं रखता हो। हर किसी को चाहत होती है कि वो सबसे हसीन लगे। इसके लिए महिलाएं बहुत पैसे खर्च कर पार्लर जाती हैं, लेकिन फिर भी कई बार वो रिजल्ट नहीं मिलता जो चाहिए होता है। ऊपर से इन दिनों ठंड का मौसम है तो पार्लर जाकर फेशियल कराना एक बड़ा टास्क होता है। अगर आपको भी घर बैठे बिना एक रुपया खर्च किए बेदाग निखार पाना है तो कच्चे दूध में किचन में रखी ये चीज मिलाकर लगा लें। चलिए जानते हैं ठंड में रूखी और बेजान स्किन के लिए कैसे दूध इस्तेमाल करें और उसमें बेदाग स्किन के लिए क्या मिलाएं।
दूध में मौजूद गुण (Skin Care Tips in Winters)

दूध पीने से शरीर मजबूत बनता है, और कैल्शियम की कमी दूर हड्डी मजबूत करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी स्किन को भी शीशे की तरह चमका सकता है। दूध में विटामिन ए, डी, बायोटिन और प्रोटीन सहित कई पोषक तत्व होते हैं। इसके इस्तेमाल से ठंड में रूखी स्किन को हाइड्रेट किया जा सकता है जो मॉइश्चराइजर का काम करता है।
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे (Skin Care Tips in Winters)
दूध न सिर्फ पीने के काम आता है बल्कि ये हमारी त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। हम आपको बता दें कि कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से कई लाभ मिलते हैं।
1. रूखी और बेजान त्वचा से निजात मिलती है।
2. कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं।
3. कच्चे दूध में मौजूद विटामिन्स त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: बिन पैसे खर्च किए सफेद बालों को ऐसे करें काला, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
रसोई में मौजूद ये चीज दूध में मिलाकर लगाएं
हल्दी हर किसी की रसोई में होती है। इससे न केवल खाने का टेस्ट और कलर अच्छा होता है, बल्कि स्किन का रंग भी साफ होता है। हल्दी नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो स्किन को ब्राइट तो करता ही है साथ ही दाग धब्बे दूर करती है। ऐसे में कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से आप चमकती हुई त्वचा पा सकते हैं। इसके लिए आप कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिला लें और पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट रहने दें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इस काम को हफ्ते में 2 बार करें।