Best Places In Nainital: इस गर्मियों की छुट्टियों में जा रहे हैं नैनीताल, इन जगहों को कर लें मार्क

523

Best Places In Nainital: गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में आप फैमिली ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो नैनीताल जाना ना भूलें। गर्मियों के मौसम में वैकेशन के लिए नैनीताल बेस्ट जगह है यहां की खूबसूरत पहाड़ और वादियां मनमोहन है। अगर आप नैनीताल मैं अपनी गर्मियों की छुट्टियां (Hill Station) बनाना चाहते हैं तो यहां कुछ ऐसी खूबसूरत जगह हैं जो आपको बेहद पसंद आएगी। अक्सर लोग गर्मियों की छुट्टियों में शिमला, मनाली, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जैसे खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्रों में जाते हैं उनमें से एक नैनीताल है जहां पर प्राकृतिक नजारे, पहाड़, हरियाली और झील बहुत खूबसूरत है। जब कोई हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने जाता है तो सबसे पहला नाम नैनीताल का आता है। आप बेहद ही कम पैसे में नैनीताल की पूरी ट्रिप कवर कर सकते हैं। यह सभी हिल स्टेशन में से सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां अप्रैल और मई के महीने में लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं।

यह भी पढ़ें :- GIFT IDEAS FOR GIRLS: गर्लफ्रेंड को करना है प्रपोज और गिफ्ट को लेकर है कंफ्यूज, तो यहां है बेस्ट ऑप्शंस

बेहद खूबसूरत है नैनीताल की ये जगहें

Nainital Famous Tourist Places Must Visit Once On Weekend Trip Plan

केव गार्डन

नैनीताल में छह छोटी गुफाओं वाला प्रसिद्ध स्थान है, इसे इको केव गार्डन कहा जाता है। इन गुफाओं को जानवरों के आकार में बनाया गया है। नैनीताल (Hill Station) के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक, ईको केव गार्डन में हिमालयी वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास की झलक मिल सकती है। इन छह गुफाओं में टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बैट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव को देखा जा सकता है।

स्नो प्वाइंट

हिल स्टेशनों की सबसे खास बात है यहां के बर्फीले पहाड़ और वहां से दिखने वाली हिमालय की खूबसूरती। नैनीताल के स्नो व्यू प्वाइंट से पर्यटक ऊंचे बर्फीले पहाड़ और बादलों की सफेद चादर को करीब से देख सकेंगे। आप यहां फोटो क्लिक कर सकते हैं और बर्फ की तरह दूध से ढकी हिमालय की पहाड़ियों के नजारे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-  SUMMER SEASON OUTFIT: गर्मियों के मौसम में हो रही है शादी, तो संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट

टिफिन टॉप

नैनीताल का टिफिन टॉप समुद्र तल से 2292 मीटर ऊपर है। कुमाऊँ की पहाड़ियाँ इस स्थान को घेरे हुए हैं। टिफिन टॉप चेर, ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है। यह एक मज़ेदार पिकनिक स्थल है जहाँ साहसिक प्रेमियों को अवश्य जाना चाहिए। आप पैदल या टट्टू किराए पर लेकर टिफिन टॉप तक पहुँच सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें