- विज्ञापन -
Home Lifestyle Christmas Special Recipe: क्रिसमस के दिन बनाएं टेस्टी और यम्मी एगलेस केक,...

Christmas Special Recipe: क्रिसमस के दिन बनाएं टेस्टी और यम्मी एगलेस केक, पार्टी में होगी वाहवाही

Christmas Special Recipe: क्रिसमस का त्यौहार आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं साल खत्म होते ही अंत में 25 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार मनाया जाता है ऐसे में लोग उत्साहित होते हैं और एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं वहीं अगर आप क्रिसमस पर केक काटना चाहती हैं तो हमारे इस आर्टिकल में बताए गए एगलेस केक Christmas Special Recipe बना सकती हैं जिसकी रेसिपी एकदम आसान है और बच्चे भी एकदम चाव से खाएंगे क्रिसमस का यह दिन बेहद ही खास होता है क्योंकि इस दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था जिन्हें परमात्मा का पुत्र माना जाता है तब से लेकर अब तक क्रिसमस का त्योहार देश-विदेश में भी मनाया जाता है इस दिन लोग तरह तरह की प्लानिंग करते हैं क्रिसमस का त्योहार मनाने बाहर जाते हैं।

अपने क्रिसमस फेस्टिवल को कैसे बनाएं खास

- विज्ञापन -

केक बनाने की सामग्री

एक कप चीनी पाउडर 
दो कप मैदा 
आधा कप कंडेंस्ड मिल्क
 आधा कप दूध 
एक कप मक्खन 
एक टी स्पून बेकिंग सोडा 
एक कप वनिला एसेन्स
एक कप किशमिश
 आधा कप टूटी-फ्रूटी
 पांच छोटी इलायची
 10 चैरी
 आधा कप अखरोट 
20 छिले हुए बादाम

केक बनाने की विधि

एगलेस केक बनाने के लिए सबसे पहले आप अखरोट छोटी इलायची और किशमिश को अच्छी तरह से साफ करके इसका पाउडर बना लें।
एक बर्तन में बेकिंग सोडा और मैदा डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण में पाउडर चीनी और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें। 
फिर इसमें किशमिश, अखरोट और इलायची पाउडर मिलाएं. इसके ऊपर बादाम, टूटी-फ्रूटी, वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिला लें। अगर आपका मिश्रण गाढ़ा हो गया है तो आप इसमें थोड़ा दूध मिला सकते हैं।
अब इस मिश्रण को अपने पसंदीदा स्टैंड में घी लगाकर डालें. माइक्रोवेव में करीब 10 मिनट तक इसे पकाएं. जब ये पक जाए तो इसके ऊपर ड्राइफ्रूट्स और टूटी-फ्रूटी डालकर सजाएं. इस केक को तैयार होने में महज आधे घंटे का समय लगता है जिसमें से 10 मिनट इसे पकने और 20 मिनट इसका मिश्रण आदि को तैयार करने में लगते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version