- विज्ञापन -
Home Lifestyle Bread Omelette Recipe: नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ हल्का तो जरूर...

Bread Omelette Recipe: नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ हल्का तो जरूर ट्राई करें ब्रेड ऑमलेट की ये आसान रेसेपी

Bread Omelette Recipe

Bread Omelette Recipe: अगर आप नास्ते में कुछ हल्का खाना चाहते हैं, तो सभी को पसंद आएगा ये ब्रेड ऑमलेट। ब्रेड आमलेट बहुत ही हल्का नाश्ता होता है। इसे आप सुबह के ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं, या फिर बच्चों को लंच में भी दे सकते हैं। ये सुबह को फटाफट बन भी जाता है और इससे आपका पेट भी भरा हुआ रहेगा। यह ब्रेड ऑमलेट की रेसिपी बेहद ही आसान और सरल है। आइए हम आपको बताते हैं कि ये पांच मिनट में बनने वाली ब्रेड ऑमलेट कैसे बनेगी।

Bread Omelette Recipe
Bread Omelette Recipe
- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें: KADAI CHICKEN: नॉनवेज खाने के हैं शौकीन तो इस बार ऐसे बनाएं कढ़ाई चिकन, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग

ब्रेड आमलेट बनाने की सामग्री (Bread Omelette Recipe)

2 फ्रेस ब्रैड
2 अड्डे
1 बारीक कटा हुआ प्याज़
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1-2 बटर के क्यूब्स
स्वादानुसार नमक
1/2 चम्मच काली मिर्च
आधा कटा नींबू

यह भी पढ़ें: BENEFITS OF BARLEY WATER: जौ का पानी है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, आज ही जानें इसके बेनिफिट्स

ब्रैड आमलेट बनाने की विधि (Bread Omelette Recipe)

सबसे पहले पैन गर्म कर लें।फिर अंडे को एक बॉल में तोड़ ले।फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, स्वादानुसार नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।पैन में सबसे पहले बटर के क्यूब्स डालकर थोड़ी देर मेल्ट होने दें।फिर दोनों ब्रैड को हाफ सेक लें। एक ब्रेड के ऊपर अंडे का घोल डाल देंगे उसके ऊपर दूसरा ब्रेड रख दें। हल्की आँच पे दो मिनट तक उस से अपने दी।थोड़ी देर बाद उसे पलट दें।इस तरह थोड़ी ही देर में ब्रेड ऑमलेट तैयार हो जाएगा। उसके बाद उस पर नींबू का रस छिड़ककर इसके आप आनंद ले सकते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version