- विज्ञापन -
Home Lifestyle Gokarna Travel Places: रोमांस से लेकर रोमांच तक एंजॉय करें गोवा की...

Gokarna Travel Places: रोमांस से लेकर रोमांच तक एंजॉय करें गोवा की ये जगह, गोकर्ण के ट्रिप में मिलेगा फूल मजा

Gokarna Travel Places

Gokarna Travel Places: अगर आप घूमने फिरने के शौकीन है तो आप बहुत ही जगह घूम चुके होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह बताएंगे जहां पर घूमने का एक अलग ही मजा है जी हां हम बात कर रहे हैं गोवा के गोकर्ण ट्रिप के बारे में। जहां आप रोमांस से लेकर रोमांच Gokarna Travel Places तक का मजा ले सकते हैं। वैसे तो गोकर्ण धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आज के समय में यात्री यहां मौज मस्ती करने भी आते हैं यहां के बीच का जिक्र तो आपने सुना ही होगा। गोवा ज्यादातर समुद्र तटों के लिए मशहूर होता है। तो चलिए जानते हैं गोकर्ण में घूमने की कौन-कौन सी जगह है।

गोकर्ण में इन जगहों पर घूमने का ले मजा

- विज्ञापन -

बीच का मजा

यहां के समुद्र तट अपेक्षाकृत शांत और आकर्षक हैं। चट्टान पर बैठकर डूबते सूरज को देखने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। गोकर्ण, कुडले, ओम, हाफ मून और पैराडाइज आदि पांच प्रमुख समुद्र तट हैं जहां लोग आना पसंद करते हैं। यहां समुद्र तट से जुड़ी अधिकांश गतिविधियां इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती हैं। ये बीच अपने शांत वातावरण, सुनहरी रेत, बीच बैग और सी-फूड के लिए मशहूर हैं।

ट्रेकिंग

ट्रेकिंग के शौकीन इस अनुभव से नहीं चूकते। करीब दस किलोमीटर लंबा यह ट्रेक ऊंचाई से समुद्र को देखने का अद्भुत मौका देता है। यह एक साधारण ट्रेक है लेकिन इसकी सुंदरता बेमिसाल है। इन पहाड़ियों के सहारे एक समुद्र तट से दूसरे समुद्र तट पर जाते समय प्रकृति के विभिन्न रूप आसानी से दिखाई देते हैं।

ऐसे पहुंचे गोकर्ण

निकटतम हवाई अड्डा गोवा में है, जो लगभग 150 किलोमीटर दूर है। वहां से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। अंकोला रेलवे स्टेशन निकटतम स्टेशन है जो देश के लगभग सभी प्रमुख स्थानों से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है। वहां से गोकर्ण की दूरी लगभग बीस किलोमीटर है जिसे सड़क मार्ग से आसानी से तय किया जा सकता है। सड़क मार्ग से भी यहां पहुंचना बेहद आसान है। यहां पहुंचने के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा चलाई जा रही बसें, टैक्सी आदि आसानी से उपलब्ध हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version