- विज्ञापन -
Home Lifestyle Hair Care Tips: दो मुंहे बालों से हो गई है परेशान, तो...

Hair Care Tips: दो मुंहे बालों से हो गई है परेशान, तो बस आजमा लें ये नुस्खा

Hair Care Tips: लड़कियों की सुंदरता उसके बालों से निखरती है और ऐसे में लड़कियां अपने बालों को सुरक्षित और लंबे घने शाइनी बनाने के लिए ना जाने क्या कुछ नहीं करती लेकिन फिर भी बालों Hair Care की समस्या लगी रहती है बाल टूटने लगते हैं झड़ने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं तो वहीं दो मुंहे बालों जैसी समस्या Hair Care Tips भी झेलनी पड़ती है दो मुंहे बालों की वजह से हमारे बाल अक्षर छोटे रहते हैं बढ़ते नहीं है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार से महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीद लेती है पैसा भी बर्बाद होता है लेकिन आपको दो मुहे बाल से छुटकारा नहीं मिलता लेकिन आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा कर अपने दो मुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

- विज्ञापन -

दो मुहें बाल के कारण

कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपने दो मुंहे बालों को बार-बार धोती रहती हैं जोकि दो मुंहे बालों की वजह बन सकता है इसलिए आप हफ्ते में केवल दो बार ही अपने बालों को धोएं अगर आप बार-बार धोएंगे तो ऐसे में बालों में ड्राइनेस आ जाएगी। कई लड़कियां तो खुद को कूल दिखाने के लिए हिटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल करती हैं जिस कारण दो मुहे बाल हो जाते हैं और बालों में मशहूर आइस खत्म हो जाता है इसलिए बालों को लंबे समय तक ट्रिम ना करवाने से दो मुहे बाल हो जाते हैं इसलिए समय-समय पर बालों को ट्रिम कराएं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से न सिर्फ दोमुंहे बालों से बल्कि बालों की अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। अगर आप एलोवेरा जेल को फ्रेश के साथ लगाएंगी तो इसका असर तेजी से दिखेगा। एलोवेरा जेल लगाने के लिए बस पत्तियों को तोड़कर जेल को एक डिब्बे में भरकर रख लें। फिर इसे पूरे बालों में जड़ से लेकर निचले सिरे तक लगाएं। करीब आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। ताकि एलोवेरा जेल बालों और जड़ों में समा जाए। फिर बालों को शैंपू से धो लें।

शहद

शहद त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। साथ ही शहद बालों को भी फायदा पहुंचाता है। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। जो बालों की जड़ों को मजबूत और चमकदार भी बनाता है। साथ ही रूखेपन के कारण दोमुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। बालों में शहद लगाने के लिए इन चीजों में मिलाएं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version