- विज्ञापन -
Home Lifestyle Lip Makeup Tips: पतले होठों पर ऐसे करें मेकअप, पूरा लुक बन...

Lip Makeup Tips: पतले होठों पर ऐसे करें मेकअप, पूरा लुक बन जाएगा स्टाइलिश

- विज्ञापन -

Lip Makeup Tips: हर इंसान का चेहरा अलग अलग प्रकार का होता है साथ ही नाक आंख और हॉट सब का आकार अलग अलग होता है लड़कियां पतले होठ Lip Makeup Tips पसंद करते हैं तो कोई मोटे लेकिन पतले होठों में लिपस्टिक का लुक भरके नहीं आता इसलिए आप अपना लिप मेकअप हमारे बताएं तरीके से कर सकते हैं जिसमें आपको पाउती लुक मिलेगा। वैसे तो मेकअप हमारी कमियों को छुपाने के लिए होता है और खूबसूरती को हाईलाइट करता है हमारे मेकअप फीचर में हमारे होंठ परमानेंट होते हैं जिसकी शेप हम बदल सकते हैं वह भी मेकअप के जरिए आप जिस तरह चाहते हैं अपने होठों को उस तरह बना सकते हैं एक्ट्रेसेस के ट्रांसफॉरमेशन पर गौर करेंगे तो उनके होठों में बदलाव दिख जाता है इसलिए आपको किसी भी सर्जरी की कोई जरूरत नहीं है बस आप इस मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं।

करें स्क्रबिंग

अपने होठों को एक्सफोलिएट करके अपने लिप मेकअप की शुरुआत करें। अगर आपके होंठ सूखे और पपड़ीदार हैं, तो वे पतले होने का भ्रम देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे ज्यादा प्रकाश को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। इसलिए सबसे पहले इन्हें अच्छे से एक्सफोलिएट करें। इसके लिए आप गीले होठों पर टूथब्रश से साफ कर सकते हैं। या गीले तौलिये से भी। आप क्रीम में चीनी मिलाकर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं या घर का बना स्क्रब बना सकते हैं।

लिप बाम

जब आप लिप मेकअप नहीं कर रही हों तो होठों पर लिप बाम लगाने की आदत डालें। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम या मॉइस्चराइजर लगाएं। लिप लाइनर से लिप मेकअप की शुरुआत करें। होठों को थोड़ा मोटा दिखाने के लिए आईलाइन को बाहर की तरफ करें। बाद में इसे हल्का सा स्मज कर लें। अब निचले होंठ पर थोड़ा सा डार्क लिप कलर लगाएं। ऊपरी होंठ की तुलना में थोड़ा हल्का रंग। इसके बाद लिप ब्रश से लिप कलर को ब्लेंड करें।

लिपग्लॉस है जरूरी

होठों के बीच में यानी कामदेव धनुष पर थोड़ा सा हाइलाइटर लगाएं, इससे होंठ थोड़े मोटे दिखेंगे। उँगलियों से हाइलाइटर लगाएं और ब्लेंड करें ताकि वह अलग से चमक न सके। अंत में लिप ग्लॉस लगाना न भूलें, इससे होंठ बड़े दिखते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version