- विज्ञापन -
Home Lifestyle Lucknow In The World: विदेशों में भी बसा है नवाबी शहर, इन...

Lucknow In The World: विदेशों में भी बसा है नवाबी शहर, इन 5 जगहों पर स्थित है लखनऊ

Lucknow In The World

Lucknow In The World: नवाबों का शहर केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद है। भारत के इन सुंदर शहरों में भी लखनऊ बसा हुआ है यूपी की शान Lucknow In The World कहे जाने वाले लखनऊ को ज्यादातर लोग अवध भी कहते हैं लखनऊ नवाब भी अदब और तहजीब के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ की तरह विदेशों में भी लखनऊ नाम के शहर हैं। जानिए विदेशों में स्थित लखनऊ नाम की जगहों के बारे में। कुछ अपने-अपने देशों में बहुत प्रसिद्ध हैं जबकि कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं।

इन जगहों पर भी स्थित है लखनऊ

- विज्ञापन -

वेस्ट वर्जीनिया

वेस्ट वर्जीनिया में लखनऊ नाम की एक हवेली है, जिसे कैसल इन द क्लाउड के नाम से जाना जाता है। यह माउंटेन टॉप स्टेट में 5500 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, जिसमें 16 कमरे हैं। कैसल प्रिजर्वेशन सोसाइटी द्वारा इस जगह को मौसम के हिसाब से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, यहां है स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट

 

अमेरिका

अमेरिका में लखनऊ नाम की तीन जगहें हैं, जिनमें से एक हैरिसबर्ग-कार्लिस्ले क्षेत्र में स्थित है। यह छोटा क्षेत्र एक स्थानीय नगर निगम द्वारा शासित नहीं है, बल्कि एक बड़े प्रशासनिक प्रभाग के हिस्से के रूप में प्रशासित है। इस जगह का नाम भारत में लखनऊ शहर के नाम पर रखा गया था।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में लखनऊ नाम की दो जगहें हैं। उनमें से एक न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया के मध्य पश्चिम क्षेत्र में स्थित है। लखनऊ का यह गांव मिचेल हाइवे पर है और साल 2016 में यहां की आबादी 297 के आसपास बताई गई थी.

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version