Pestal Color Lehenga: सगाई के मौके पर अक्सर लड़कियों को हल्के रंग के कपड़े Pestal Color Lehenga पसंद आते हैं। वैसे भी इन दिनों पेस्टल कलर के लहंगे का चलन है। अगर आप रिंग सेरेमनी के लिए स्पेशल लुक की तलाश में हैं तो इन तरीकों से तैयार हो सकती हैं। वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए एक्ट्रेस के लुक्स पर नजर है तो मेकअप से लेकर मेकअप तक इन हसीनाओं के आउटफिट्स पर नजर डालिए। जो तैयार होने में मदद करेगा।
हिना खान
हाल ही में हिना खान शादी के मौके पर तैयार हुई थीं। जिसकी तस्वीरें हिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सिल्वर रंग के लहंगे में सजी हिना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। स्ट्रैप्ड ब्लाउज और वी नेकलाइन डिजाइन के साथ लहंगे का टेक्सचर भी खास था। हिना खान के इस लुक को आप सगाई फंक्शन में रीक्रिएट कर सकते हैं।
नुसरत भरूचा
रिंग सेरेमनी के लिए नुसरत भरूचा का लुक भी परफेक्ट लग रहा है। सिल्वर व्हाइट लहंगे में चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी है। जिसके साथ नुसरत ने ब्लाउज के डिजाइन को कंफर्टेबल रखा है। जिनके हेमलाइन पर लगे मोती अट्रैक्टिव लग रहे हैं।
वहीं इस लहंगे के साथ चोकर पर्ल नेकपीस के साथ शॉर्ट हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा है। मेकअप की बात करें तो ग्लॉसी मेकअप के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक चुनी गई है। जिससे ये लुक रिंग सेरेमनी के लिए बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है. आप चाहें तो इस तरह तैयार रहें, कम तैयारी में भी आप आकर्षक दिख सकती हैं।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।