- विज्ञापन -
Home Lifestyle Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को भेजें ये...

Valentine Day Quotes: वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को भेजें ये मैसेज, करें अपने प्यार का इजहार

Valentine Day Quotes: आइए हम आपके लिए आज वैलेंटाइन डे के लिए शायरी और मैसेज लेकर आए है...

Valentine Day Quotes
Valentine Day Quotes

Valentine Day Quotes: फरवरी में प्यार का इजहार करने का दिन आ गया है। जैसा कि सबको पता है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन को प्यार के त्योहार के तौर पर भी मनाया जाता है। दरअसल, यह त्यौहार 7 फरवरी से शुरू होता है और पूरे सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है। इसका आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। इस दिन पार्टनर एक दूसरे को खास महसूस कराते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं और मैसेज के जरिए अपनी भावनाओं को एक दूसरे से व्यक्त करते हैं। प्यार में वादों की खास अहमियत होती है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ ढूंढ रहे हैं। तो आइए हम आपके लिए आज वैलेंटाइन डे के लिए शायरी और मैसेज लेकर आए है।

- विज्ञापन -

मोहब्बत एक खुशबू है जो हमेशा साथ चलती है,
कोई इंसान तन्हा मैं भी तन्हाई नहीं महसूस करता।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है,
एक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

इस बेकरार दिल से मुलाकात कीजिए,
जब मिल गए हैं आप तो कुछ बात कीजिए।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

मुझे अब सुबह शाम रहता है आपका ख्याल,
दुआओं की तरह मिला है मुझे आपका साथ।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

वो पूछते हैं हमें क्या हुआ है तुम्हें,
अब उन्हें कैसे बताएँ,
मोहब्बत तो उन्हें से हुई है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारी जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए वो त्योहार हो जाता।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

वह छोटी सी लिस्ट है हमारी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिशों भी तुम और आखिरी भी तुम।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!!

- विज्ञापन -
Exit mobile version