Hairstyle For College Girls: लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी लाइफ बहुत ही खास होती है। कॉलेज में हम स्कूल यूनिफॉर्म और पोनीटेल को भूल जाते हैं। यहां लड़कियां अपने सपनों को अपने तरीके से पूरा करना चाहती हैं, लेकिन हेयरस्टाइल को लेकर काफ़ी कनफ्यूज होती हैं। अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं तो जानते हैं कि आप अपने बालों के साथ कैसे कई तरह के स्टाईल कर सकती हैं।
चोटी में भी है स्टाइलश लुक (Hairstyle For College Girls)
चोटी स्कूल की तरह बोरिंग नहीं है। बॉलीवुड सितारे भी ट्रेंडी टॉप और ड्रेस के साथ चोटी बनाते हैं। आप घर पर आसानी से हाई पोनीटेल, फिशटेल या सागर चोटी बना सकती हैं।इससे आपके बाल बिखरे हुए भी नहीं लगेंगे और उनके टूटने झरने का टेंशन भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : SIDE EFFECT OF PHONE: आप भी करते हैं टॉयलेट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल? जान लें इससे सेहत को होने वाले बड़े नुकसान
स्ट्रेट सिंपल लेयर्स (Hairstyle For College Girls)
अगर बाल लंबे हैं तो स्ट्रेट लेयर्स बहुत अच्छी लगती हैं।मार्केट में अच्छे हेयर कलर्स उपलब्ध हैं,तो आप अपने बालों को हाइलाइट्स के जरिए भीड़ में सबसे अलग बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : TRENDY BRIDAL HAIRSTYLE: लहंगे पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राई करें ये 3 डिफरेंट हेयरस्टाइल, लोग करेंगे खूब तारीफ
डिफरेंट बन करें ट्राइ (Hairstyle For College Girls)
आजकल बन हेयरस्टाइल हर किसी का फेवरिट हेयरस्टाइल है। यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक पर सूट करता है। हाई बन और लो बन के अलावा हाफ टॉप नॉट बन भी बहुत पॉप्युलर है।