रांची टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। ये घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है।
2012 से नहीं हारी टीम इंडिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है। साल 2012 में भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी थी। तब इंग्लैंड ने ही भारत को भारत में 2-1 से हराया था और सीरीज अपने नाम की थी। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है और लगातार 17 बार विरोधी टीम को ढेर किया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार तीसरी सीरीज जीत हासिल की है।
इंग्लैंड पर बनाई जीत की हैट्रिक
2012 के बाद भारत ने इंग्लैंड को 2016-17 में 3-0 से, 2020-21 में 3-1 से हराया था और अब इस सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली है। इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी अपने घर में लगातार तीन बार मात दी है। वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार 2-2 सीरीज जीती है। एक सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ जीती है। रांची में मिली जीत टेस्ट क्रिकेट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 135 टेस्ट मैचों में 34वीं जीत है।
A fantastic victory in Ranchi for #TeamIndia 😎
India clinch the series 3⃣-1⃣ with the final Test to be played in Dharamsala 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5I7rENrl5d
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
भारत ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा इंग्लैंड को ही हराया है। लेकिन भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 51 टेस्ट मैचों में हार भी मिली है। ये किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे ज्यादा हार है। दोनों टीमों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 32 बार हराया है। ये 32 जीत 107 टेस्ट मैचों में मिली है।
विदेश में रहा अच्छा प्रदर्शन
पिछले 12 साल में टीम इंडिया का विदेश में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। टीम ने घर से बाहर सबसे ज्यादा सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम ने 1 जनवरी 2013 के बाद से घर से बाहर 19 सीरीज खेली हैं, इनमें 8 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं। घर से बाहर सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीमों की सूची में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। टीम ने 21 में से 7 सीरीज जीती हैं।