- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेर बनकर दहाड़ता है ये खिलाड़ी, कंगारुओं...

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेर बनकर दहाड़ता है ये खिलाड़ी, कंगारुओं की रुह कांप जाएगी

- विज्ञापन -

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से भारत में किया जाना है। इस सीरीज में चार मुकाबले होने है जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी है उतना ही भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पर रहेगा जिनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर रन बरसाता है।

ये हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के विराट रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 साल से कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं। विराट इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उनके रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि विराट अपने शतक का सूखा इस सीरीज में ही खत्म कर देंगे।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में कुल 1682 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 169 रन का है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों मैदान में जमकर बोलता है बल्ला

आपको बता दें कि विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंगारुओं के देश में भी गदर मचाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले 13 टेस्ट मैचों में 1352 रन बनाए हैं इसमें 6 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। कोहली ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों में 330 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

सीरीज के लिए भारतीय स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर),  इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version