- विज्ञापन -
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। जिसके बाद वो पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।
राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं पुजारा
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन के मामले में पुजारा राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 मैचों में 60 पारियां खेली जिसमें 2143 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।
पुजारा को बनाने होंगे 250 रन
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इस वक्त 6ठे नंबर पर मौजूद हैं। चेतेश्वर पुतारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 20 मैचों की 37 पारियों में 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले। अगर पुजारा इस सीरीज में 250 रन बना लेते हैं तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी।
पहले मैच 9 फरवरी से 13
दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से 21
तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च
चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च
क्यों अहम है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसका सीधा ताल्लुक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से है। अगर टीम इंडिया को चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 3-1 से इस सीरीज में धूल चटानी होगी।
- विज्ञापन -