- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN: 12 साल बाद बांग्लादेश में फिर वही पुरानी कहानी, कुछ ऐसा...

IND vs BAN: 12 साल बाद बांग्लादेश में फिर वही पुरानी कहानी, कुछ ऐसा ही हुआ था अमित मिश्रा के साथ

- विज्ञापन -

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में एक चौकाने वाला बदलाव देखने को मिला है। पिछले मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को इस मैच से बाहर कर दिया गया जबकि कुलदीप पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। इस फैसले के बाद टीम इंडिया के सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और वहीं कुलदीप के बाहर होने से 12 साल पुरानी कहानी भी एक बार फिर याद आ गई है।

बांग्लादेश में एक बार फिर वही कहानी

दरअसल सीरीज के पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में 8 बांग्लादेशी बल्लबाजों को आउट किया था और साथ ही उन्होंने 40 रन की शानदार पारी भी खेली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया। इसके बाद 12 साल पहली वो कहानी याद आती है जब कुछ ऐसा ही 2010 में टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के साथ भी हुआ था।

उस साल अमित मिश्रा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट लिए थे और शानदार अर्धशतक भी लगाया था लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था और ठीक इसी तरह से आज कुलदीप यादव के साथ जो हुआ उससे 12 साल पुरानी कहानी दोहराई गई।

अब ये मुद्दा ट्विटर पर भी उठाया गया है, एक यूजर ने लिखा कि पहला मैच जिताने वाले प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव बाहर हो गए। 2010 में अमित मिश्रा ने मैच में 7 विकेट लिए और मैच में अर्धशतक बनाया लेकिन मीरपुर में अगले टेस्ट के लिए ड्रॉप किया गया!

पहले मैच में कुलदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन

देखा जाए तो कुलदीप यादव ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने 8 विकेट झटकने के साथ-साथ 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी। कहीं न कहीं टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत मिली थी। इस मैच में बनाया गया स्कोर कुलदीप का बेस्ट स्कोर भी था। रिकॉर्ड की बात करें तो कुलदीप यादव ने अब तक 8 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं जबकि 94 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन कप्तान केएल राहुल ने फिर भी अक्षर पटेल को तरहीज दी है।

टीम इंडिया- केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version