IND vs SA T20: आज यानी 28 सितंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनन्तपुरम के GreenField International Stadium में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम ने तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में 2-1 से जीत से हासिल की थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बावजूद भारत के लिए परेशानियां कम नहीं हुई हैं। भारतीय गेंदबाजों ने Death Overs में ऑस्ट्रेलिया को खूब रन लुटवाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल बेअसर साबित हुए। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम World Cup से पहले डेथ ओवर्स बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी।
हार्दिक-भुवी टीम में नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान Rohtit Sharma ने भी कहा था कि डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है। इस T20 सीरीज में भारतीय टीम को अपने दो अहम गेंदबाजों Hardik Pandya और Bhueshwar kumar की कमी खलेगी, जिन्हें T20 World Cup से पहले आराम दिया गया है।
गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की आस
हर्षल पटेल ने चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में वापसी की, लेकिन उन्होंने 12 की औसत से रन खर्च डाले और उनका Economy Rate भी नौ से ऊपर रहा। वहीं तीसरे T20 में बुमराह ने भी काफी रन लुटाए थे। विश्व कप के लिए स्टैंडबाय दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला था ऐसे में अब इन तीन मैचों मे तेज गेंदबाजों को रोटेट किए जाने पर वो खेल सकते हैं। वैसे देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल ने टर्निंग पिच पर अच्छी गेंदबाजी की। अब ऑस्ट्रेलियाई पिचों को ध्यान में रखते हुए चहल अपने प्रदर्शन में सुधार के इरादे से उतरेंगे।
बात करें केएल राहुल की तो बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल सके और इसकी भरपाई इस सीरीज में करने उतरेंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और राहुल को भी तेज गति से रन बनाने होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव,शाहबाद अहमद, श्रेयस अय्यर.