Jasprit Bumrah T20 World Cup: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसी बीच वो अपनी आलोचना होने पर जमकर भड़क गए और गुस्से में तमतमाते हुए पोस्ट शेयर कर दी।
बुमराह ने किसे कहा कुत्ता
बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने अपने आलोचकों को कुत्ता तक कह दिया। उन्होने कहा कि जब आप अपनी मंजिल की तरफ जा रहे हों, तो बीच में रुककर कुत्तों को पत्थर नहीं मारना चाहिए। जाहिर बात है कि बुमराह आलोचकों को ही ये शब्द कह रहे हैं। बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी तुरंत ही वायरल हो गई। इस स्टोरी को भी शेयर करते हुए यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह लगातार चोट के कारण परेशान हैं। इससे पहले हाल ही में UAE में खेले गए एशिया कप में भी बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच खेले, लेकिन फिर चोटिल हो गए। इसके बाद बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए।
बुमराह को आलोचकों ने किया ट्रोल
BCCI की मेडिकल टीम ने बुमराह को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की हर संभव कोशिश की लेकिन बीसीसीआई को निराशा ही हाथ लगी। जब बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबरें आईं, तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी गई। शायद इसी को लेकर बुमराह भड़क उठे और ट्रोलर्स को जवाब दे डाला।