- विज्ञापन -
Home Sports पहली बार IPL खेलेंगे केशव महाराज, राजस्थान ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह...

पहली बार IPL खेलेंगे केशव महाराज, राजस्थान ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में किया शामिल, 16 साल के इस अफगानी खिलाड़ी को मिली जगह

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे। केकेआर ने उनकी जगह अल्लाह गजनफर को शामिल किया है। 16 साल के ऑफ स्पिनर गजनफर अफगानिस्तान के ही खिलाड़ी है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।
मुजीब आईपीएल से बाहर
अल्लाह गजनफर ने 2 वनडे मैचों में अफगानिस्तान के लिए खेला है। गजनफर ने 3 टी20 और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं। गजनफर बेस प्राइस 20 लाख रुपए में केकेआर में शामिल हुए। राजस्थान ने केशव महाराज को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में अपने बाई थाई की मासपेशियों के दर्द से निपटने के लिए की सर्जरी कराई है और फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं।
केशव महाराज पहली बार खेलेंगे आईपीएल
बता दें केशव महाराज मौजूदा सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के साथ ही अपने पहले आईपीएल सीजन में हिस्सा लेंगे। साउथ अफ्रीका के डरबन के रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर पहली बार 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आए जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के लिए खेला था। 34 साल के ​ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट, 44 वनडे और 27 T20I में हिस्सा लिया, 225 इंटरनेशनल विकेट लिए और तीनों फॉर्मेट में 1400 से अधिक रन बनाए।
राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे महाराज
पिछले महीने यानी फरवरी में हुए साउथ अफ्रीका 20 में केशव महाराज की कप्तानी में टीम डरबन सुपर जायंट्स ने पहली बार फाइनल खेला था। टीम को फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 89 रन से हराया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ केशव महाराज भी आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा था कि राम मंदिर में एंट्री करते ही अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ।

- विज्ञापन -
Exit mobile version