- विज्ञापन -
Home Sports रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के जबड़े से छीनी जीत, 4...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के जबड़े से छीनी जीत, 4 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला, विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। दिनेश कार्तिक ने अंत में विस्फोटक पारी खेली, जिसके बाद बेंगलुरु को ये जीत मिली। कार्तिक ने 10 गेंदों में अहम 28 रन बनाए। आरसीबी को 177 रनों की लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 4 गेंद शेष रहते जीत लिया। इसी के साथ ही बेंगलुरु ने सीजन का पहला मैच जीत लिया है। पहले मैच में चैन्नई ने आरसीबी को हराया था।
कोहली ने खेली शानदार पारी
वहीं आरसीबी की तरफ से कोहली ने विराट पारी खेली। कोहली ने शानदार 49 गेंदों में 77 रन बनाए और इसके बाद वो हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा रजत पाटीदार 18 रन बनाकर चलते बने। फॉफ डुप्लेसी, ग्लैन मेक्सवेल और केमरुन ग्रीन कुछ खास नहीं कर सकें। तीनों ही मात्र 3-3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं हर्षल पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए। वहीं अर्शदीप सिंह ने दो और रबाडा ने एक विकेट झटके।
धवन ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने 27 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शशांक सिंह 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज-ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट झटके और अल्जारी जोसफ और यश दयाल को भी 1-1 विकेट मिला।
विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो के रुप में पहला विकेट गंवाया। जॉनी बेयरस्टो सिराज की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का ये 173वां कैच है। इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। सुरेश रैना ने अपने टी20 करियर में 172 कैच पकड़े थे। वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 167 कैच के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version