IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है…क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को भगवान की तरह पूजा जाता है…फुटबॉलर्स के बाद अगर किसी की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है तो वो हैं विराट कोहली…वर्ल्डकप के टाइम पर एक फिलिस्तीनी समर्थक ने मैदान में घुसकर विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश करता है…जिसे पुलिस पकड़कर ले गई थी…बाद में उसे कई शर्तों के साथ जमानत दी गई थी…
विराट कोहली की सुरक्षा में सेंध!
अब आईपीएल के दौरान एक बार फिर विराट कोहली का एक दीवाना मैदान में घुस गया…ये किस्सा है आरसीबी और पंजाब के बीच मैच का…पंजाब की पारी खत्म होने के बाद जब आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने उतरे तो दर्शकों के बीच से एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली की तरफ दौड़ पड़ा…उसके पीछे सिक्योरिटी पर्सन भी दौड़ने लगे लेकिन वो भागकर विराट कोहली के पास आया और उनके पैरों में गिर गया…उसने विराट कोहली को गले लगाया और पैरों को चूमने लगा.
A fan breached the field and touched Virat Kohli's feet.
– King Kohli, an icon! ❤️pic.twitter.com/s82xq8sKhW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2024
विराट कोहली रह गए हैरान!
विराट कोहली हैरान रह गए वो जब तक कुछ समझ पाते सिक्योरिटी वहां पहुंची और दर्शक को अपने साथ ले गई…ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के लिए कोई दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंचा हो…ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है…कई बार विराट कोहली की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस पर ध्यान नहीं दे रही हैं….जिस शख्स ने विराट कोहली के लिए आज सुरक्षा घेरा तोड़ा वो कौन था और उसके पीछे क्या मकसद था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है….मुमकिन है कि वो विराट कोहली का फैन ही होगा लेकिन सोचिए अगर ऐसे ही कोई खतरनाक शख्स या अपराधी विराट कोहली के पास पहुंच गया तब क्या होगा…
वैसे भी आये दिन विराट कोहली को सोशल मीडिया पर लोग उल्टा सीधा बोलते रहते हैं…खिलाड़ी जब अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तब भी लोग उन्हें निशाना बनाते हैं…इसलिए क्या सुरक्षा एजेंसियों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए…
बहरहाल उस शख्स को पुलिस अपने साथ ले गई और वक्त पर मैच शुरू हुआ जिसमें विराट कोहली की टीम ने जीत दर्ज की…
VK 🤝 DK
The dynamic duo behind RCB's remarkable chase tonight 😎#TATAIPL | #RCBvPBKS | @imVkohli | @DineshKarthik pic.twitter.com/eI3TyvAyO2
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
विराट कोहली ने जिताया मैच
उछाल लेती पिच पर पंजाब किंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाये। जवाब में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे…अंत में दिनेश कार्तिक ने 10 गेंद पर नाबाद 28 और महिपाल लमरोर ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर अपनी को 4 गेंद रहते जीत दिला दी… ये आरसीबी की पहली जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की सीजन में पहली हार भी है…
177 रनों के जवाब में विराट कोहली ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई…पहले ओवर में उन्हें जीवनदान मिला लेकिन फिर चार चौके मार दिए। लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे। फाफ डु प्लेसिस और कैमरून ग्रीन 3-3 रन बनाकर रबाडा का शिकार हो गए…
𝙈𝙖𝙟𝙚𝙨𝙩𝙞𝙘 👑
7️⃣7️⃣ Runs
4️⃣9️⃣ Balls
1️⃣1️⃣ Fours
2️⃣ SixesRecap a chase special ft. Virat Kohli 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvPBKShttps://t.co/iR71StHWUr
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2024
रजत पाटीदार ने 18 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दिया लेकिन वह भी खुलकर नहीं खेल पाए…इस बीच विराट ने 31 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की…हरप्रीत बरार ने पाटीदर और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया। मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले…
विराट ने इसके बाद तेजी से रन बनाए लेकिन उनका साथ नहीं मिला…अनुज रावत भी जूझ रहे थे….16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली हर्षल पटेल का शिकार बने…उन्होंने 49 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए…दो गेंद बाद अनुज रावत भी आउट हो गए…तब आरसीबी को 22 गेंद पर 47 रन चाहिए थे…उसके बाद दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने आरसीबी को जीत दिला दी.