T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप जारी है। इसके लिए टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में हैं हालांकि टीम को कहीं न कहीं अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से समझौता भी करना पड़ा है। लेकिन फिर भी कल यानि 17 अक्टूबर को भारतीय टीम ने अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला और ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराया।
सुरेश रैना की भविष्यवाणी
इधर टीम इंडिया में अपना पहला प्रैक्टिस मैच क्या जीता कि पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भारतीय टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। रैना ने कहा कि “निश्चित तौर पर, अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत जाते हैं तो हम विश्व कप जीत जाएंगे।”
रोहित शर्मा को बताया अच्छा लीडर
टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी के बाद सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की भी तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे लीडर हैं। अगर हम पहला मैच जीतते हैं तो एक अच्छी टोन सेट करेगा।
23 अक्टूबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिडंत
ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। शुरुआती ग्रुप स्टेज के मुकाबले चल रहे हैं इसमें चार टीमें सुपर 12 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। लेकिन वर्ल्ड कप में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें 23 अक्टूबर पर टिकी हैं। दरअसल इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है।