- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup NAM vs NED: नीदरलैंड ने सुपर 12 में की...

T20 World Cup NAM vs NED: नीदरलैंड ने सुपर 12 में की दावेदारी, मैच कर लिया अपने नाम

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022 NAM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रही है जिसमें आज यानी 18 अक्टूबर को नामीबिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में नामिबिया की टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा की थी शुरूआत

दरअसल टॉस जीतने बाद नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम की शुरुआत ही खराब रही। नामीबिया ने पहले अपने पहले तीन विकेट बहुत ही जल्दी गंवा दिए। पूरी टीम 120 रनों का ही टारगेट खड़ कर पाई और ढेर हो गई। इसके बाद जिस हिसाब से टीम को ओपनरों ने 59 रन की साझेदारी की तो टीम की शुरुआत अच्छी रही। 121 का टारगेट हासिल करने उतरी नीदरलैंड ने बड़ी ही आसानी से ये मैच नामीबिया के हाथों से छीन लिया।

गेंदबाजों ने दिखाया दमखम

बता दें कि टॉस जीतने के बाद नामीबिया की टीम पहले बेटिंग करने उतरी और शुरूआत में ही तीन बड़े विकेट गंवा बैठी। हालांकि शुरुआत में ही झटके खाने के बाद स्टीफन बॉर्ड और जान फ्रिलिंक ने पारी को संभाला लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा पाएं। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने सदी हुई गेंदबाजी की। नीदरलैंड की गेंदबाजी से ही टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version