- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup IND vs BAN:बारिश ने रोक दिया मैच,जानिए DLS का...

T20 World Cup IND vs BAN:बारिश ने रोक दिया मैच,जानिए DLS का समीकरण; नहीं रूका मैच तो किसे होगा नुकसान

- विज्ञापन -

T20 World Cup IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहा टी 20 वर्ल्ड कप का 35वां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। बारिश ने मैच में खलल डाल ही दिया है। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट पर 184 रनों का टारगेट थमा दिया। लेकिन बारिश के चलते मैच में खलल पड़ गया। हालांकि बारिश से पहले मौसम का मिजाज देखते हुए बांग्लादेश ने शुरू से ही तेज बल्लेबाजी की और 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन ठोक दिए।

बारिश नहीं रुकी तो बांग्लादेश जीतेगा मैच?

बता दें कि एडिलेड में बारिश नहीं रुकी तो टीम इंडिया को नुकसान होगा और वो मुकाबला हार जाएगी। देखा जाए तो मौसम का मिजाज देखते हुए जिस हिसाब से बांग्लादेश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की तो वो टारगेट से 16 रन आगे है। अब बांग्लादेश को 7 ओवर में 40 रन की जरूरत है लेकिन वो 66 रन बना चुकी है। बांग्लादेश यहां DLS के बराबर स्कोर से 16 रन आगे है अगर 6 ओवर का मैच नहीं हुआ तो एक-एक पॉइंट की संभावनाएं बन सकती थी।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version