- विज्ञापन -
Home Tech Message Yourself on Whatsapp: अब खुद से बात करना हुआ और भी...

Message Yourself on Whatsapp: अब खुद से बात करना हुआ और भी आसान, व्हाट्सएप जल्द ला रहा कमाल का फीचर

- विज्ञापन -

Message Yourself on Whatsapp: हाल ही में मिली जनकारी के मुताबिक मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक सेल्फ-मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स खुद को ज्यादा आसानी से मैसेज भेजने में मदद करेगा। अगर WABetaInfo की मानें तो अब अपने बीटा टेस्टर एंड्रॉइड और IOS के लिए अपने बीटा ऐप पर कुछ बदलाव और सुधार करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

WhatsApp का नया फीचर ?

बता दें कि अब एंड्रॉइड 2.22.24.2 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी होने के बाद बीटा टेस्टर्स के एक चुनिंदा ग्रुप के लिए “messages with yourself” रोल आउट करके एक टेस्ट कर रहा है। जिसके बारे में जानकारी मिली है कि व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड ऐप के नए वर्जन में अपडेट करने के बाद चैट कैप्शन के रूप में मैसेज खुदजोड़कर चैट को हाइलाइट कर रहा है।

कैसे काम करता है फीचर

इस नए फीचर में व्हाट्सएप के पास “Me (You)” नाम से एक नया चैट ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर खुद को मैसेज भेज पाएगा और अपनी जरूरी जानकारी भी सेव करने में आसानी होगी।

व्हाट्सएप के नए फीचर के फायदे

यूजर्स के मन में सवाल है कि व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज भेजने वाला ये फीचर कितना फायदेमंद हो सकता है? तो बता दें कि इस फीचर के आने पर हम खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे और अपनी जरूरी जानकारी आगे के लिए सेव रखना चाहते हैं वो आसानी से सेव रख सकेंगे। इसलिए ये फीचर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version