Todd Murphy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर Todd Murphy ने कमाल कर दिया है। महज 22 साल के इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की कमर तोड़कर रख दी। उन्होने डेब्यू टेस्ट में ही शुरुआती 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलने का काम किया है तो देखते हैं कि इस गेंदबाज के बारे में आप कितना जानते हैं?
दरअसल Todd Murphy का क्रिकेट करियर नया-नया है लेकिन फिर भी उनकी फिरकी में केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन और विराट कोहली जैसे दिग्गज फंस गए। कोहली ने उन पर काउंटर अटैक करने की कोशिश की लेकिन फेल साबित हुए और अपना विकेट गंवा बैठे। नागपुर की पिच पर जिस टॉड मर्फी ने भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए वो एक वक्त सलामी बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल था।
कौन हैं टॉड मर्फी
इस सवाल का जवाब है कि इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम भविष्य के लिए तैयार कर रही है। इतना ही नहीं टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। तो जानिए आखिर कौन है ये 22 साल का खतरनाक लड़का?
सलामी बल्लेबाज थे टॉड मर्फी
आपको बता दें कि टॉड मर्फी का जन्म 15 नवंबर 2000 को इचुका में हुआ था और उनका पालन-पोषण छोटे शहर मोआमा में हुआ। 16 साल की उम्र तक वो सलामी बल्लेबाज थे लेकिन प्रसिद्ध स्पिन कोच क्रेग हावर्ड की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू की और इसी की बदौलतल वो आज एक खतरनाक ऑफ स्पिनर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं।
टॉड मर्फी का करियर
टॉड मर्फी की उम्र सिर्फ 22 साल है और वो एक ऑफ स्पिनर हैं।
टॉड मर्फी ने 2021 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
टॉड मर्फी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैच खेले हैं।
टॉड मर्फी के नाम क्लास क्रिकेट में 29 विकेट हैं।
टॉड मर्फी का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेने का है।
टॉड मर्फी को ऑस्ट्रेलिया नाथन लायन के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
टॉड मर्फी का लिस्ट ए क्रिकेट करियर
1. टॉड मर्फी 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
2. टॉड मर्फी बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल चुके हैं।
3. टॉड मर्फी ने 14 लिस्ट ए क्रिकेट खेले हैं।
4. टॉड मर्फी ने लिस्ट ए में कुल 12 विकेट लिए हैं।
5. टॉड मर्फी का लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक मैच में 2/29 है।
मर्फी ने कब और किस फॉर्मेट में डेब्यू किया
बता दें कि टॉड मर्फी ने 2020-21 मार्श वन-डे कप में विक्टोरिया के लिए 10 मार्च 2021 को अपनी लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होने 2020-21 शेफील्ड शील्ड सीजन में विक्टोरिया के लिए 3 अप्रैल 2021 को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा टॉड मर्फी ने साल 2021–22 बिग बैश लीग सीज़न में भी सिडनी सिक्सर्स के लिए 26 दिसंबर 2021 को अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था। अब टॉड मर्फी ने 9 फरवरी 2023 को भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे है।