- विज्ञापन -
Home Tech AI Ready : फ्री में मिलेगी AI Training, Amazon के ये 8...

AI Ready : फ्री में मिलेगी AI Training, Amazon के ये 8 कोर्स बदल देंगे आपकी जिंदगी!

Amazon Free AI Training : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI Ready) काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मोबाइल से लेकर देश की सुरक्षा तक में AI का इस्तेमाल किया जाने लगा है। अगर आप भी फ्री में एआई प्रोग्राम (Free AI Course) सीखना चाहते हैं तो खबर को अंत तक पढ़ें।

- विज्ञापन -

AI Ready, Amazon-Launches-New-Generative-AI-Training-Courses-for-Free

बता दें कि अब से इंटरनेट यूजर्स फ्री में AI सीख सकते हैं। अमेजन ने फ्री एआई स्किल ट्रेनिंग देने के लिए एक प्रोग्राम का ऐलान किया है। कंपनी के इस प्रोग्राम का नाम एआई रेडी (AI Ready) है। इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी दुनिया भर में लोगों को एआई के गुर सिखाएगी।

अमेजन कंपनी का कहना है कि इस एआई रेडी (AI Ready) प्रोग्राम के साथ कंपनी का उद्देश्य साल 2025 तक 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग देना है। बता दें कि कंपनी की ओर से एआई स्किल ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री रहेगी।

AI प्रोग्राम शुरू करने का उद्देश्य

कंपनी का मानना है कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी एक बड़ी जरूरत बन कर उभर रही है। एआई टैलेंट की ये मांग समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है। एआई के इस दौर में ऐसे लोगों की भी जरूरत होगी, जो इस टेक्नोलॉजी के साथ कुशलता से काम करें।

इतना ही नहीं, इस नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 47 प्रतिशत ज्यादा सैलरी पाने की संभावनों के दरवाजे खुले हैं। अमेजन की ओर से इस तरह के प्रोग्राम (AI Ready) को पेश किया जा रहा है ताकि एआई में रुची रखने वाले इंटरनेट यूजर टेक्नोलॉजी को लेकर और जानकारी पा सकें, ताकि समय की इस मांग को पूरा किया जा सके।

फ्री AI कोर्स के साथ स्कॉलरशिप

बता दें कि इस पहल के साथ अमेजन 8 नए फ्री एआई और जनेरेटिव एआई कोर्स ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से अमेजन वेब सर्विस (Amazon Web Services) जनरेटिव एआई स्कॉलरशिप भी दी जा रही है।

इसके अलावा कंपनी बिजनेस और नॉन-टेक्निकल ऑडियंस के लिए जनरेटिव एआई इंट्रोडक्शन जैसा कोर्स पेश कर रही है। एआई के फ्री कोर्सेज से जुड़ी अधिक जानकारी अमेजन की वेबसाइट (Amazon Free AI Training) पर दी गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version