- विज्ञापन -
Home Tech AirPods से लेकर iPhone 15 तक, एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर यहां...

AirPods से लेकर iPhone 15 तक, एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर यहां पर मिल रहा धांसू ऑफर, होगी तगड़ी बचत

AirPods
Image Credit- Apple

AirPods: एप्पल (Apple) ने हालही में अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को मार्केट में लॉन्च किया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एप्पल के कई प्रोडक्ट्स पर आपको शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस सेल में एप्पल आईफोन 15 (Apple iPhone 15) से लेकर एप्पल एयरपॉड्स (Apple Airpods) जैसे डिवाइस शामिल हैं.

- विज्ञापन -

दरअसल क्रोमा (Chroma) ने अपना एक नया कैंपन शुरू किया है. इसका नाम एवरीथिंग एप्पल (Everything Apple) रखा गया है. इस कैंपन की शुरुआत 9 फरवरी से हुई है और यह 19 फरवरी तक चलने वाली है. ऐसे में क्रोमा (Chroma) के शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एप्पल के कई प्रॉडक्ट्स पर भरपूर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

iPhone 15

आपको बता दें कि इस एप्पल आईफोन 15 के 128GB वाले वेरिएंट को यहां पर महज 65,490 रुपए में कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर लोगों को 6000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसके अलावा क्रोमा पर पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर अच्छा-खासा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है.

MacBook Air M1

इसके साथ ही क्रोमा के इस सेल में मैकबुक पर भी धांसू डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इस सेल में कई ऑफर्स और कंडीशन्स के साथ मैकबुक को 51,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस मैकबुक को 1,299 रुपए की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं.

iPad 9th Gen

एप्पल के आईपैड पर इस सेल में जबरदस्त डिस्कॉउंट लोगों को दिया जा रहा है. एप्पल के आईपैड के 9वें जेनरेशन को महज 28,290 रुपए में खरीद सकते हैं.

AirPods Pro 2 Gen

इतना ही नहीं एप्पल के एयरपॉड्स को भी लोग काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस सेल में लोग एप्पल के एयरपॉड्स प्रो 2 जेन को महज 20490 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसको खरीदने पर आपको कई बैंक और कार्ड ऑफर्स भी मिल जाएंगे.

- विज्ञापन -
Exit mobile version