Apple CEO: ऐपल CEO टिम कुक टेक दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं और उन्होंने अब नौ साल की एक भारतीय लड़की की तारीफ की है। दरअसल इतनी छोटी उम्र में ये लड़की iOS ऐप डिवेलपर के तौर पर काम कर रही है और इसकी तरफ से भेजे गए Email का जवाब देते हुए कुक ने उसे सबसे कम उम्र की ऐप डिवेलपर होने के चलते बधाई दी है।
ये बच्ची दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की है इसका नाम हाना मोहम्मद रफीक है। हाना ने टिम कुक को ईमेल भेजकर अपनी Story Telling App हानास (Hanas) के बारे में बताया, जिसे उसने खुद तैयार किया है। बता दें हानास एक फ्री iOS ऐप है जिसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों के लिए कहानियां रिकॉर्ड कर सकते हैं।
आठ साल की उम्र में बनाई App
हाना ने बताया है कि उसने हानास ऐप सिर्फ आठ साल की उम्र में बनाई है। उसके मुताबक ये ऐप तैयार करने के लिए कोड की करीब 10,000 लाइनें लिखनी पड़ीं। हाना ने बताया कि वो पांच साल की उम्र से ही कोडिंग कर रही है और उसने ऐप तैयार करने के लिए किसी प्री-मेड थर्ड-पार्टी लाइब्रेरीज, क्लासेज या कोड्स की मदद नहीं ली।
अपनी बहन के साथ कोडिंग करती है हाना
बता दें कि हाना और उसकी बहन लीना दोनों ने अपने माता-पिता की मदद से खुद कोडिंग सीखी है। हाना की बहन ने एक वेबसाइट तैयार की है, जिसकी मदद से बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। भारतीय मूल की हाना आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती है और इसके बाद Apple bसे जुड़ने का मन बना रही है।