- विज्ञापन -
Home Tech iPhone 14 In India : अब से TATA की कंपनी भी बनाएगी...

iPhone 14 In India : अब से TATA की कंपनी भी बनाएगी iphone, इस वजह से घट सकती है फोन की कीमत

Iphone 14 In India: हाल ही में Apple ने Iphone की सीरीज 14 लॉन्च किया है। अब अगले कुछ दिनों में भारत में भी इस फोन का निर्माण शुरु हो जाएगा। इससे पहले भी कंपनी देश में अपने कुछ सबसे अच्छे फोन का निर्माण करती है जिसमें iphone12, iphone13 हैं। इसी कड़ी में iphone14 भी शामिल होगा। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि import tax कम होने से एपल के iphone14 की कीमतें घटने के आसार हैं। दरअसल, एपल का भारत के चेन्नई में iphone14 बनाने का plan है। इससे कंपनी को import tax में 20परसेंट का फायदा मिल सकता है। ऐसे में आने वाले समय में जब भारत में बना फोन यूजर्स को मिलेगा तो इसकी कीमतें कम हो सकती हैं।

- विज्ञापन -

2025 तक एपल के सभी उत्पादों का 25% चीन के बाहर बनेगा
बता दें कि 2025 तक सभी Apple उत्पादों का लगभग 25% हिस्सा चीन के बाहर बनाने का लक्ष्य है। अभी ये 5% है। कोविड के कारण कंपनी की ये योजना थोड़ी धीमी हो गई थी। स्मार्टफोन के लिए भारत एक बढ़ता हुआ बाजार है और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां भारत को पसंदीदा बाजार के रूप में देख रही हैं।
Iphone बनाएगी टाटा
कुछ दिन पहले ही TATA Group ने भारत में Iphone को बनाने के लिए विस्ट्रॉन के साथ बातचीच की थी। अगर टाटा समूह और ताइवानी कंपनी के साथ ये बातचीत सफल होती है तो टाटा ऐसा पहला समूह होगा, जो iphone बनाएगी। वैसे भारत में 2017 से iphone assemble का काम हो रहा है। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version