- विज्ञापन -
Home Tech Apple M3 iPad Pro: हल्के वजन और स्लीक डिजाइन के साथ आ...

Apple M3 iPad Pro: हल्के वजन और स्लीक डिजाइन के साथ आ रहा एप्पल का नया आईपैड, बेहतरीन मिलेंगे फीचर्स

Image Credit- Apple

Apple M3 iPad Pro: एप्पल (Apple) अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स के लिए देश में एक चर्चित कंपनी मानी जाती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी इसी साल यानी 2024 में अपना एक नया आईपैड (Apple iPad) लॉन्च करने वाला है जिसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जी हां दरअसल एप्पल कंपनी 2024 के पहले छमाही में नया आईपैड लॉन्च करने वाली है जो Apple M3 iPad Pro हो सकता है. वहीं माना जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे हल्का आईपैड होने वाला है.

Apple M3 iPad Pro

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि एप्पल के इस आगामी आईपैड में एप्पल का M3 Chipset प्रोसेसर प्लेस किया जाएगा. इसके साथ ही यह आईपैड OLED स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी LTPO-आधारित OLED पैनल का भी यूज करने वाली है. इसके साथ ही जानकी के अनुसार इस नए आईपैड प्रो में टेंडेम स्टैक डिस्प्ले का यूज होने वाला है जो दुनिया का पहला ऐसा करने वाला टैबलेट होगा. इससे यह बेहद मजूबत और टिकाऊ बनने वाला है.

इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल का आने वाला नया आईपैड 11 और 13 इंच जैसे साइज में उपलब्ध हो सकता है. वहीं इसमें ओलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इसमें एम3 चिप के साथ एक बेहतरीन कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है. माना जा रहा है कि नए आईपैड में कंपनी 4 टीबी तक की स्टोरेज भी प्रदान करा सकती है.

Apple M3 iPad Pro कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन एक्स्पर्टस का मानना है कि कंपनी अपने नए आईपैड को करीब 1500 डॉलर यानी करीब 1.25 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसके इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में उतारे जाने की संभावना है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version