- विज्ञापन -
Home Tech Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ 2 हजार रुपए सस्ता, खरीदने की मची...

Samsung का ये स्मार्टफोन हुआ 2 हजार रुपए सस्ता, खरीदने की मची होड़, जानें फुल ऑफर डिटेल्स

Samsung Galaxy A05s
Image Credit- Samsung

Samsung Galaxy A05s: सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. यह अपने बजट फ्रेंडली (Budget Smartphone) और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के लिए चर्चित कंपनी मानी जाती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Samsung Galaxy A05s कंपनी का काफी पसंद किए जाने वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमतों में करीब 2 हजार रुपए कि कमी आई है. ऐसे में 2 हजार रुपए सस्ते इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Samsung Galaxy A05s

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन को कंपनी ने नवंबर 2023 में लॉन्च किया था. वहीं इस फोन को कंपनी 4GB रैम और 6GB रैम वैरिएंट्स में बेचती है. ऐसे में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमतों में 1,000 रुपए और 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपए की कटौती की है.

कीमत कम होने के बाद अब आप Samsung Galaxy A05s के 4GB रैम वेरिएंट को 11,499 रुपए तो वहीं इसके 6GB वाले वेरिएंट को 12,999 रुपए कि कीमत में खरीद सकते हैं. इन स्मार्टफोन को कंपनी लाइट ग्रीन और ब्लैक जैसे रंगों में बेचती है.

क्या हैं खूबियां

अब इस स्मार्टफोन की खासियतों के बारे में बताएं तो Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इसमें आपको एक मेमोरी स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को करीब 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलए एचडी प्लस डिस्पले प्रदान कराई है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है जो 25 वॉट के चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version