- विज्ञापन -
Home Tech Apple Privacy Update: अब आईफोन में iCloud Data हो सकेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड! कंपनी...

Apple Privacy Update: अब आईफोन में iCloud Data हो सकेगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड! कंपनी लेकर आई नया अपडेट

- विज्ञापन -

Apple Privacy Update: एप्पल अपने आईफोन यूजर्स की प्राईवेसी को बखूबी ध्यान में रखता है और इसे बढ़ाने के लिए अब कंपनी ने नए अपडेट जारी किए हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यूजर्स को अपनी आईक्लाउड सेवा (iCloud Service) पर स्टोर्ड फोटो और नोट्स को और ज्यादा मजबूती से लॉक करने की परमिशन मिलेगी। साथ ही एक नए डिवाइस से लॉग इन करते समय एक आईडी की भी जरूरत होती है।

हैकर्स से बचा रहेगा एप्पल डिवाइस

इस नए अपडेट के पीछे कंपनी का कहना है कि आने वाले ऑप्शन्स एप्पल के iMessage चैट प्रोग्राम के लिए एक नई सुरक्षा उपाय के साथ, खासकर मशहूर हस्तियों, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और बाकी हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए जरूरी है। साथ ही उसे iCloud सर्वर या iMessage एक्सचेंजों के उल्लंघनों की जानकारी नहीं थी जिसससे हैकिंग के प्रयास बढ़ रहे हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप सपोर्ट मिलेगा

Apple के मुताबिक iCloud वर्तमान में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के साथ 14 सेंसेटिव डेटा श्रेणियों की सुरक्षा करता है। इनमें आईक्लाउड कीचेन और हेल्थ डेटा में पासवर्ड शामिल हैं। अब कंपनी की तरफ से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप सपोर्ट का ऐलान किया गया है।

अगले साल तक वैश्विक स्तर पर होगा लॉन्च

बता दें कि यूएस यूजर्स साल के आखिर तक आईक्लाउड स्टोरेज के लिए मुफ्त में ये अपडेट ले सकेंगे। हालांकि अगर इसके शुरु होने पर अगर यूजर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो Apple यूजर्स को डेटा को फिर से हासिल करने में मदद नहीं कर सकता है।

बता दें कि Apple अकाउंट तक पहुंचने के लिए एक नए डिवाइस में एक प्राईवेसी फ़ोब को प्लग करने की जरूरत होगी जिसके लिए ऑप्शन को अगले साल तक रोल आउट किया जा सकता है।

वहीं iMessage पर अगले साल नए कॉनटेक्ट लिस्ट सत्यापन को पूरा करने वाले यूजर्स के बीच बातचीत को गैर-मान्यता प्राप्त उपकरणों के बारे में स्वचालित अलर्ट प्राप्त होंगे जिसे लेकर उम्मीद है कि फिलहाल एक्सचेंज पर स्नूपिंग की जा रही है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version